
CF Soldier Suicide In Kondagaon : कोंडागांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सुबह-सुबह सीएफ पदस्थ जवान ने आत्महत्या का प्रयास किया। (breaking news) जिले के नक्सल प्रभावित इलाके कुदुर में पदस्थ सीएफ पांचवी वाहिनी एफ कंपनी के जवान वीरेंद्र चित्ता निवासी नगरी ने गुरुवार की सुबह अपनी ही सर्विस गन से गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की ।
CG Breaking : फायरिंग की आवाज सुनते ही अन्य जवान घटनास्थल पहुंचे। समय रहते जवानों ने उसे एम्बुलेंस से जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहाँ है, जहां डॉक्टरों की टीम सर्जरी में जुटी हुई है। (breaking news) बताया जा रहा है कि गोली जवान के पेट मे लगी है। (cg breaking) वही जवान को खून की जरूरत को देखते हुए डीएसपी भार्गव रक्तदान कर रहे हैं। आत्महत्या के प्रयास का कारण अज्ञात है। फिलहाल इलाज जारी है।
Updated on:
04 Jan 2024 11:39 am
Published on:
04 Jan 2024 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
