9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election: ठंड में भी बढ़ गई चुनावी गर्मी, आरक्षण से कोई खुश तो कोई मायूस, टिकट का हो रहा जुगाड़

CG Election: नगरी निकाय के आरक्षण की प्रक्रिया जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को आयोजित हुई थी। बता दें कि ठंड में भी चुनावी गर्मी बढ़ते नजर आ रही है।

2 min read
Google source verification
CG Election

CG Election: नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद पद के लिए आरक्षण की स्थिति स्पष्ट होते ही इलाके में पड़ रही ठंड में भी चुनावी गर्मी आ गई। पार्षद बनने का वाब संजोकर पार्षद चुनाव लड़ने की इच्छा लिए आरक्षण क्लियर होने का बड़ी बेसब्री से इंतजार करने वालों में मिला-जुला असर देखने को मिलने लगा।

CG Election: अपना दर्द छिपाते दिखे प्रत्याशी

जिन्हें चुनाव लड़ पाने का अवसर मिल गया है, उनके अरमानों की पतंग ऊंची उड़ान भरने लगी है और वो उत्साह से लबरेज होकर अपने अरमान को बंया करने लग गये। आरक्षण के चलते जो चुनाव लड़ पाने के लायक भी नहीं रह गये उनके अरमानों का गला घूंट गया।

वो बूझे दीपक की तरह मायूस होकर अब मन बहलाने के लिए इधर-उधर के वार्ड की संभावना पर बात करके अपने अंत:करंण की पीड़ा को छिपाते मन बहलाने की कोशिश करते दिखने लगे। दरअसल नगरी निकाय के आरक्षण की प्रक्रिया जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को आयोजित हुई थी।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023 : भाजपा प्रत्याशी का नामांकन दाखिल करने पहुंचे अनुराग

यह हैं नपा की स्थिति

CG Election: 15 वार्ड के केशकाल नगरपंचायत में 05 वार्ड अनुसूचित जनजाति एवं 01वार्ड अनुसूचित जाति तथा 01वार्ड पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित करते 08 वार्ड अनारक्षित रखा गया है। मिली जानकारी अनुसार किये गये आरक्षंण में वार्ड क्र.01को पिछड़ा वर्ग मुक्त वार्ड क्र.02अनारक्षित मुक्त वार्ड क्र.03अ.ज.जा.मुक्त वार्ड क्र.04 अ ज जा महिला वार्ड क्र.05अ ज जा महिला वार्ड क्र.06अनारक्षित मुक्त वार्ड क्र.07 अनारक्षित महिला वार्ड क्र.08अनारक्षित मुक्त वार्ड क्र.09अ ज जा मुक्त।

वार्ड क्र.10 अनारक्षित महिला वार्ड क्र.11 अनारक्षित मुक्त वार्ड क्र.12 अनारक्षित महिला वार्ड क्र.13 अनारक्षित मुक्त वार्ड क्र.14 अ ज जा मुक्त और वार्ड क्र.15 को अ.जा.के लिए घोषित किया गया है। पिछले चुनाव में हुए आरक्षंण की स्थिति इस बार वार्डों के नये परिसीमन तथा जाति गंणना के चलते इस चुनाव में बहुत बदल गया। खासकर कुछ वार्डों में आमूल चूक परिवर्तन हो गया जैसे कि वार्ड क्र.02 05 06 में जिसके चलते आरक्षण की स्थिति में भी बदलाव आ गया।