Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election: अध्यक्ष पद के लिए टला आरक्षण, अब इस तारीख को पूरी होगी प्रक्रिया..

CG Election: वहीं पार्षद पद के आरक्षण हो जाने के बाद पार्षद पद के लिए दावेदारी ठोंकने का मन बनाकर लंबे से इंतजार कर रहे लोगों में से कितनों के उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

2 min read
Google source verification
CG Election

CG Election: नगर पंचायत केशकाल के अध्यक्ष पद का आरक्षण भी अब 27 दिसंबर की बजाय 7 जनवरी किए जाने की सूचना जारी की गई है। पार्षद पद का आरक्षण हो जाने के बाद नेताओं और नगरवासियों की निगाह अध्यक्ष पद के लिए होने वाले आरक्षण पर टिक गई है और सब यही जानने के लिए बेसब्र हुए जा हैं कि इस बार अध्यक्ष पद किस वर्ग के लिए आरक्षित होता है।

CG Election: दावेदारी करने वालों को करना पड़ेगा लंबा इंतजार

अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने और नगर पंचायत का अध्यक्ष बन जाने का वाब संजोए ताना बाना बुनते मशक्कत करने वालों को चैन नहीं आ पा रहा है वो अपनी हसरत न छिपा पा रहे और न किसी को बता रहे हैं। मन ही मन सपना बुनते पार्टी से टिकट पा जाने के जुगाड़ में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें: CG Election: आरक्षण की तारीखों में बड़ा फेरबदल! अध्यक्ष की लॉटरी को लेकर चिंताओं और चर्चाओं का बाजार गरम

इस बीच अनारक्षित सामान्य होगा कि पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षित हो जाएगा। नगरीय प्रशासन एवं विकास के संचालक द्वारा 26 दिसंबर को सूचना जारी करके आरक्षण को 27 जनवरी को होने की सूचना जारी कर देने से अध्यक्ष पद पर दावेदारी करने वालों को अब और इंतजार करना पड़ जायेगा।

कितनों के उम्मीदों पर फिरा पानी

CG Election: वहीं पार्षद पद के आरक्षण हो जाने के बाद पार्षद पद के लिए दावेदारी ठोंकने का मन बनाकर लंबे से इंतजार कर रहे लोगों में से कितनों के उम्मीदों पर पानी फेर दिया है तो कई वार्डों में उम्मीद के विपरित हुए उलट फेर से नेता और मतदाता दोनों अचंभित रह गये हैं।

नगर में चालू हुई चुनावी सुगबुगाहट की सरगर्मी अध्यक्ष पद के आरक्षण होने के बाद बढ़ जायेगी। फिलहाल तो लोग दिल थामे अध्यक्ष पद के आरक्षण की तरफ आंख गड़ाये एक एक दिन काट रहे हैं।