
CG Naxal News: पुलिस कप्तान वॉय अक्षय कुमार ने शनिवार को विशेष कार्य योजना तैयार कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स), रूपेष कुमार डाण्डे, सतीष भागर्व, उप पुलिस अधीक्षक जिला के पयर्वेक्षण में जिला बल थाना धनोरा एवं जिला मुख्यालय से बीडीएस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम धनोरा, फुण्डेर, बिन्झे की ओर डी-मांईनिंग एवं सचिर्ग की कायर्वाही करने रवाना हुई थी।
अभियान के दौरान लगभग 12.30 बजे ग्राम बिन्झे जंगल-सड़क मार्ग किनारे सतर्कता पूवर्क बारिकी से सर्च कायर्वाही के दौरान माओवादियों के डप किया हुआ। लगभग 03 किलोग्राम टिफिन बम बरामद किया गया। जिसे बीडीएस टीम द्वारा सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए सावधानी पूवर्क घटना स्थल पर ही विस्फोट का नष्ट किया गया।
बता दें कि बीते दिन छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने लगभग 50 किलोग्राम का संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बरामद किया गया था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह आईईडी बासागुड़ा-आवापल्ली मार्ग पर एक पुल के नीचे छिपाया गया था।
CG Naxal News: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का बम निरोधक दस्ता जब क्षेत्र में गश्त कर रहा था, तो उन्हें तिमापुर दुर्गा मंदिर के पास पुल के नीचे आईईडी होने की सूचना मिली। माओवादियों ने पुल के नीचे से कांक्रीट और पत्थर हटा कर उसमें बारूदी सुरंग छिपाई थी, फिर उसे उसी तरह से ढक दिया था।
Published on:
26 Jan 2025 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
