27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: ‘बाल विवाह मुक्त कोण्डागांव’ अभियान का शुभारंभ, सभी ना​गरिकों से की गई ये खास अपील

CG News: जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में विशेष ग्रामसभा आयोजित कर 'बाल विवाह मुक्त भारत अभियान' को सफल बनाने का आह्वान किया गया।

2 min read
Google source verification
CG News

CG News: महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री भारत सरकार अन्नपूर्णा देवी द्वारा बुधवार को विज्ञान भवन नई दिल्ली में 'बाल विवाह मुक्त भारत अभियान' का शपथ दिलाते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कोण्डागांव जिले में भी कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देश पर 'बाल विवाह मुक्त कोण्डागांव' का शुभारंभ किया गया। इसके तहत जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए।

CG News: अभियान को सफल बनाने का किया गया आह्वान

जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में विशेष ग्रामसभा आयोजित कर 'बाल विवाह मुक्त भारत अभियान' को सफल बनाने का आह्वान किया गया। बाल विवाह मुक्त कोण्डागांव अभियान को सफल बनाने के लिए समस्त विभागों को संचालन के लिये विभिन्न कार्यक्रम आयोजन करने को कहा गया।

इसी तारतम्य में विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिवक्ता समस्त प्राधिकरण के अधिवक्ता, कानूनी सलाहकार एवं पैरालिगल वॉलेन्टियर के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम करते हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिले के समस्त पुलिस थाना, चौकियों, समस्त जनपद पंचायत स्तर पर स्व सहायता समूह की महिलाओं के साथ जागरूकता अभियान चलाकर प्रचार प्रसार किया गया।

यह भी पढ़ें: CG News: कोण्डागांव के तीरंदाजों ने जीते स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक, राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में चयनित

लोगों को जागरूक करते हुए कराया गया शपथ ग्रहण

साथ ही सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा को आयोजन किया गया, समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, समस्त स्कूलों, छात्रावासों, समस्त महाविद्यालयों, समस्त नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत प्रतिनिधियों, नगरीय निकाय की स्थानीय समिति के सदस्यों को बाल विवाह मुक्त कोण्डागांव के संबंध में जागरूक करते हुए शपथ ग्रहण कराया गया।

विभाग की जिम्मेदारी जागरूकता की

CG News: महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी परियोजना कार्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्रों,सखी सेंटर, बाल देखरेख संस्थानों में बाल विवाह मुक्त कोण्डागांव के संबंध मे दीवाल लेखन, रैली जैसे जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया और नोडल ग्राम पंचायतों में भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिले के सभी नागरिकों से अपील की गई कि बाल विवाह होने पर कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग कोण्डागांव, पुलिस, जिला बाल संरक्षण इकाई, चाईल्ड हेल्प लाईन 1098 एवं महिला हेल्प लाईन 181 पर सूचना दी जा सकती है।