6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

CG News: केशकाल वन मंडल ने जब्त किया अवैध चिरान, अनुमानित कीमत 2 लाख रुपए

CG News: वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मिले इस कामयाबी से उत्साहित हैं, जिसका आने वाले भविष्य में अच्छा असर दिखाई देगा।

less than 1 minute read
Google source verification
केशकाल वन मंडल ने जब्त किया अवैध चिरान (Photo source- Patrika)

केशकाल वन मंडल ने जब्त किया अवैध चिरान (Photo source- Patrika)

CG News: वन विभाग व पुलिस के संयुक्त टीम ने केशकाल वन मंडल के अंतर्गत केशकाल वन परिक्षेत्र केखाले मूरवेंड परिसर अंतर्गत ग्राम मूरनार में सर्च वारंट जारी कर छापामार की कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में चिरान जब्त किया है।

वन मंडलाधिकारी केशकाल दिव्या गौतम के मार्गदर्शन में चंद्र कुमार अग्रवाल प्रशिक्षु भावसे, उप वनमंडलाधिकारी केशकाल, परिक्षेत्र अधिकारी केशकाल, परिक्षेत्र अधिकारी फरसगांव एवं अधीनस्थ समस्त वन कर्मचारी व उड़नदस्ता दल कांकेर एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई में सागौन, बीजा के लट्ठे एवं चिरान बरामद करके वन अपराध पंजीबद्ध किया गया।

CG News: वन विभाग की कार्रवाई से हड़कंप

मुरनार निवासी प्रेम पिता मेहतर, बृज पिता चरण, बंशी पिता लतेल तथा सोमारू पिता मंगलू के घर एवं बाड़ी से सागौन, बीजा, साल के लट्ठा, चिरान, बल्ली एव पल्ला तथा जामुन का चिरान कुल 150 नग = 3.143 घन मी. जब्त किया गया, जिसका अनुमानित मूल्य दो लाख रुपए है।

वन विभाग के इस कार्रवाई से वन अपराधियों में हड़कंप मच गया है। वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मिले इस कामयाबी से उत्साहित हैं, जिसका आने वाले भविष्य में अच्छा असर दिखाई देगा और वन अपराधियों का हौंसला पस्त होगा वन अपराध पर अंकुश लगेगा यह उम्मीद जाहिर किया जा रहा है।