16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

3 ट्रकों से 12 हजार से अधिक बोरी रासायनिक खाद जब्त, अवैध भंडारण का बड़ा खुलासा

CG News: रासायनिक खाद के अवैध भंडारण के मामले में जिला प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई कर 3 ट्रकों को जब्त किया है। इस दौरान 31 लाख का खाद बरामद किया है...

CG News, crime news
कोंडागांव में रासायनिक खाद के अवैध भंडारण का बड़ा खुलासा, ( Photo - Patrika )

CG News: छत्तीसगढ़ में रासायनिक खाद के अवैध भंडारण का बड़ा खुलासा हुआ है। कोंडागांव में जिला प्रशासन की टीम ने दबिश देकर 12 हजार से अधिक बोरी खाद जप्त किया है। इधर इस खुलासे से हड़कंप मच गया है। अधिकारियों का कहना है कि इसे लेकर अभी पूछताछ किया जा रहा है। मामले में और खुलासे हो सकते हैं।

CG News: ऐसे हुई कार्रवाई

कोंडागांव के केशकाल अनुविभाग अंतर्गत ग्राम गमरी में बिना वैध दस्तावेज के खाद भंडारण पर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के निर्देश पर केशकाल एसडीएम अंकित चौहान के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने एक गोदाम समेत 3 ट्रकों को सीज किया गया है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात जिला प्रशासन, बांसकोट पुलिस एवं कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने तीन जगहों पर छापेमार की कार्रवाई के दौरान भंडारण किए गए लगभग 12,000 बोरी से अधिक यूरिया खाद जप्त किया गया है। जप्त खाद की बाजार में कीमत 31 लाख रुपए है।

यह भी पढ़ें: CG News: फाइनेंस बैंक के कर्मचारी से 46 हजार की लूट, थाने में जुर्म दर्ज..