CG News: छत्तीसगढ़ के कोंडागाँव जिले में सच्चाई को उजागर करना व मौजूदा भाजपा की सरकार के विरोध में बात रखने वालों के खिलाफ षड्यंत्र पूर्वक कार्यवाही करना इस सरकार की कार्यप्रणाली में शामिल हो गई थी।
उन्होंने बीजापुर के पत्रकार की हत्या के मामले में भी कहा कि, भ्रष्टाचार को उजागर करने वालों के खिलाफ इस सरकार में इस तरह की मामले सामने आने लगे हैं। इस मामले के आरोपी सुरेश को लेकर भी उन्होंने कहा कि, उसे कांग्रेस का कार्यकर्ता बताया जा रहा है वह कुछ दिन पहले ही भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर लिया था और वह मुख्यमंत्री निवास भी जाकर आया है भाजपा इसे नकारकर बताए।
उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को रेस्ट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहीं उन्होंने कहा कि, कवासी लखमा के यहां ईडी की रेट इसी बात को इंगित करता है उन्होंने कहा कि विधानसभा के दौरान कवासी लखमा ने अपने इलाके में हुए ऐसे ही कुछ मुद्दे उठाए थे और कहीं ना कहीं यही वजह रही की उनके यहां ईडी ने रेड मारी, क्योंकि शराब मामले की कार्यवाही तो 2 साल से चली आ रही है। अबतक एकबार खवासी से इस मामले में ना तो पूछताछ हुई और ना ही कोई दबिश दी गई आखिर एकाएक ऐसा क्या हो गया।