CG Panchayat Chunav: कोंडागांव जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत विकासखंड फरसगांव में मतदान की प्रक्रिया चल रही है। जहां ग्राम पंचायत कोटपाड़ के वार्ड क्रमांक 2 में वार्ड पंच के लिए पांच उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे और सभी ने अपना प्रचार-प्रसार भी किया।
लेकिन जब आज सुबह चुनाव शुरू हुआ तो पता चला कि बैलेट पेपर में केवल चल प्रत्याशियों के ही नाम अंकित है। जिसमें शैलेश माली चुनाव चिंह कुल्हाड़ी का नाम बैलेट पेपर से गायब है। हालांकि अब विरोध के बाद वार्ड क्रमांक 2 के चुनाव को निरस्त करने की बात जिम्मेदार अधिकारी कह रहे हैं।
इन ब्लॉकों में हो रही वोटिंग
बिल्हा, पेंड्रा, लोरमी, नवागढ़, मालखरौदा, पोड़ी-उपरोड़ा, खरसिया, धरमजयगढ़, बिलाईगढ़, रामानुजनगर, प्रेमनगर, बलरामपुर, सीतापुर, मैनपाट, मनेंद्रगढ़, जशपुर, मनोरा, दुलदुला, कुनकुरी, धरसींवा, तिल्दा-नेवरा, कसडोल, छुरा, पिथौरा, बागबहरा, कुरूद, पाटन, बालोद, छुरिया, खैरागढ़, मोहला, बोड़ला, पंडरिया, फरसगांव, माकड़ी, बस्तर, लोहंडीगुड़ा, भानुप्रतापपुर, दुर्गूकोंदल, कटेकल्याण, छिंदगढ़, भोपालपटनम और ऊसूर।