8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Road Accident: NH 30 पर भीषण सड़क हादसा! ट्रक-कार एवं स्कूटी की आपस में हुई भिड़ंत, एक की मौत, 6 लोग घायल

Kondagaon Road Accident: NH 30 पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। रविवार को भी एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। दो महिलाएं, दो बच्चे घायल हो गए।

2 min read
Google source verification
CG Road Accident

CG Road Accident: राष्ट्रीय राजमार्ग-30 बोरगांव पीटीएस कैंप के पास ट्रक, कार और स्कूटी में जबरदस्त आपस मे भिड़ंत से कार चालक की मौत हो गई साथ ही ट्रक ड्राइवर कार सवार एवं स्कूटी सवार कुल 6 लोग जख्मी हो गए।

बताया जा रहा है कि ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीसी 5162 रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रहा था। उस दौरान कार क्र. सीजी 04 एनएम 7144 जगदलपुर से रायपुर की ओर एवं स्कूटी चालक कुल्हाड़गांव निवासी घुड़व राम अपनी पत्नी और बच्ची के साथ फरसगांव से कुल्हाड़गांव जाने के दौरान बोरगांव पुलिस कैंप के पास तीनों में भिड़ंत हो गई।

यह भी पढ़े: CG Road Accident: आमने-सामने हुई ट्रेलर के बीच जबरदस्त टक्कर, हादसे में चालक की मौत, छाया मातम

ट्रक और कार के टक्कर होने के बाद ट्रक पेड़ में जा टकराई और बुरी तरह छतिग्रस्त हों गई। वहीं कार के अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार में चालक विजय चेतवानी सहित दो महिला व दो बच्चे भी सवार थे जिसमें सभी जख्मी हुए साथ ही ट्रक चालक और स्कूटी चालक भी है घायल हुए। फरसगांव पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया और फरसगांव पुलिस जांच में जुटी गई।

ट्रक और कार की भिड़ंत में दो की मौत, चार घायल

उधर, जशपुर जिले में रविवार को ही एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही कार को ठोकर मार दी। ठोकर इतना जबरदस्त था कि, कार में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को इलाज के लिए रांची अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। 

इससे सम्बन्धित खबरें यहां पढ़े

1. एक बाइक पर सवार 4 युवकों को महतारी एक्सप्रेस ने मारी टक्कर, 1 की मौत

दो बाइक पर सवार होकर आ रहे 2-2 युवक, रास्ते में एक बाइक बिगड़ गई तो उसे परिचित के घर खड़ी कर एक ही बाइक में हो गए थे सवार, 2 लोगों को किया गया रेफर…यहां पढ़े पूरी खबर…

2. मौत का LIVE VIDEO, अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई एक्टिवा, 5 फीट उछलकर नीचे गिरा युवक

दुर्ग जिले के नेवई थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। यहां एक तेज रफ्तार स्कूटी पर सवार तीन लोग डिवाइडर के बीचों बीच टकरा गए। इसमें एक युवक हवा में उछलकर रोड में जा गिरा और गिरते ही उसके ऊपर से एक कार गुजर गई। यहां पढ़े पूरी खबर…