2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीजे वाले बाबू हुए बेख़ौफ, देर रात तक तेज आवाज में स्पीकर बजने से लोग हो रहे परेशान, प्रशासन भी नही लगा पा रहा अंकुश

Loud speaker: इन दिनों नगर(Kondagaon) में नियम-कायदों को दरकिनार करते हुए डीजे वाले बाबू कान फोडू आवाज में स्पीकर देर रात तक बजा रहे है। जिन पर प्रशासन भी लगाम नहीं लगा पा रहा जिसके चलते ये बेख़ौफ होकर डीजे देर रात तक बजते सुने जा सकते है।

2 min read
Google source verification
डीजे वाले बाबू हुए बेख़ौफ

डीजे वाले बाबू हुए बेख़ौफ file photo

Loud speaker: इन दिनों नगर(Kondagaon) में नियम-कायदों को दरकिनार करते हुए डीजे वाले बाबू कान फोडू आवाज में स्पीकर देर रात तक बजा रहे है। जिन पर प्रशासन भी लगाम नहीं लगा पा रहा जिसके चलते ये बेख़ौफ होकर डीजे देर रात तक बजते सुने जा सकते है।

विवाह की रस्में शुरू हो चुकी हैं,लगतार पार्टियों का दौर भी चल रहा है, लेकिन उन शादियों में बज रही कान फाड़ू लाउडस्पीकर व डीजे पर प्रशासनिक अंकुश लगता नजर नहीं आ रहा है। जिसके चलते मनमाने तरीके से देर रात तक तेज आवाज में संगीत बजाया जा रहा है। तेज संगीत के चलते छोटे बच्चे ,बुजुर्गों व मरीजो व बेजुबान जानवरों को ज्यादा तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारो की माने तो कानों के लिए 60 डेसीबल तक की आवाज सामान्य होती है। लेकिन इससे अधिक आवाज कान की सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। नियमानुसार तेज आवाज की मात्रा 45 डेसीबल ही होनी चाहिए, लेकिन जिला मुख्यालय में चल रहे शादियो में यह आंकड़ा औसतन 70 डेसीबल से ऊपर पहुंच गई है।

प्रतिबंध के बाद भी नहीं थम रहा शोर
ध्वनि प्रदूषण पशुओं के लिए भी खतरनाक साबित होता है। अधिक ध्वनि प्रदूषण के कारण जानवरों के प्राकृतिक रहन-सहन में भी बाधा उत्पन्न होती है। उनके खाने-पीने, आने-जाने और उनकी प्रजनन क्षमता और आदत में बदलाव आने लगता है। वही जिले में ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए उच्च न्यायालय के आदेश का भी अनुपालन नहीं हो पा रहा है। यही कारण है कि प्रतिबंध के बावजूद भी रात दस बजे के बाद तक डीजे व साउंड का शोर नहीं थम रहा है।

नहीं लेते हैं डीजे बजाने की अनुमति भी
अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने वैवाहिक कार्यक्रम में डीजे बजाने की अनुमति तक प्रशासन से नहीं ली है,वहीं हर वर्ष जिला प्रशासन (Kondagaon) बाकायदा बैठक आयोजित कर डीजे संचालको को नियमों का हवाला देते ध्वनि की तेज गति पर नियंत्रण की समझाईश देती है, लेकिन कुछ डीजे संचालक अपनी मनमानी से बाज नही आते जिसका खामियाजा आसपास के लोगो व राहगीरों को झेलना पड़ रहा है।

ध्वनि प्रदूषण पर नही हो रहीं कार्यवाही
जिले (Kondagaon) में कोलाहल अधिनियम की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है,विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार निंद्रावस्था में आस-पास के वातावरण में 35 डेसीबल से ज्यादा शोर नहीं होना चाहिए और दिन का शोर भी 45 डेसीबल से अधिक नहीं होना चाहिए। वहीं देर समय तक ध्वनि प्रदूषण के कारण लोगों में न्यूरोटिक मेंटल डिस ऑर्डर की संभावना बढ़ जाती है।

इस मामले में एसडीओपी निमितेष सिंह डीजे संचालको की बैठक बुलाई गई है, जिसमे दिशा-निर्देश दिया जाएगा, इसके बावजूद भी न मानने पर कार्यवाही की जाएगी।