Doctors Strike In CG: कोलकाता मामले को लेकर पूरे देश के जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है। वहीं हड़ताल की वजह से ज्यादातर सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बिगड़ने लगी है। इलाज के लिए मरीजों की लाइनें लग रही है तो वहीं परिजन भी परेशान हो रहे हैं। इसके साथ ही कोंडागांव इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर 24 घंटे के धरने पर गए डॉक्टरो के चलते जिला अस्पताल की ओपीडी बंद रही है।
हालांकि व्यवस्था के तौर पर आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था चालू है। जहां बड़ी संख्या में मरीज अपनी बारी का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। ओपीडी में मौजूद एक डॉक्टर (Doctors Strike Today) के भरोसे हर रोगों का इलाज फिलहाल जारी है। तो वही पर्ची बनाने का काम गार्ड ने संभाल रखा है। ज्ञात हो कि, पश्चिम बंगाल में एक महिला ड्यूटीरत ने अपनी मांगों को लेकर इस तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहा है।