13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोंडागांव

Farmers Protest: किसानों का बड़ा आंदोलन! कलेक्टोरेट का घेराव कर जमकर की नारेबाजी, देखें वीडियो

Farmers Protest: कोंडागांव में किसानों को धान बेचने के बाद भी दो महीने से भुगतान नहीं मिल पाया है। वहीं पीड़ित किसानों का कहना है कि बैंक कभी पैसे न होने का बहाना बनाती है, तो कभी लिंक फेल होने का।

Google source verification

Farmers Protest: कोंडागांव जिला सहकारी बैंक से पैसा नहीं मिलने से नाराज किसानों ने बड़ी संख्या में शनिवार को कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे। जहां जमकर नारेबाजी करते रहे। किसानों ने कहा कि, हमारे खरीफ की फसल बिक्री तो हो गई पर फसल का पैसा बैंक देने में आनाकानी कर रहा है। दरअसल यहां विड्रोल फॉर्म भरने के बाद भी पैसा लेने में कई तरह की समस्याओं का सामना करने की बात पीड़ित किसानों ने कही है।

गनीमत रही की मौके पर एसडीएम अजय उराव सहित कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई और किसानों को समझा बूझकर मामला शांत कराते रहे। मौके पर से ही एसडीएम ने बैंक अधिकारियों से चर्चा की और किसानों को पैसा भुगतान होने की बात कही तब यह मामला शांत हुआ।