15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाबालिग ने सहेली के साथ मिलकर खुद से रची गैंगरेप की साजिश, जब मामले का हुआ खुलासा तो उड़ गए सबके होश

Fake Gangrape in keshkal: केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत दिनों नाबालिग किशोरी के साथ हुए गैंगरेप के मामले का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा किया है।

2 min read
Google source verification
Girlfriend conspires to commit gangrape to save minor lover

केशकाल थाना

केशकाल। Fake Gangrape in keshkal: केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत दिनों नाबालिग किशोरी के साथ हुए गैंगरेप के मामले का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस की मानें तो नाबालिग के साथ अनाचार करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका परिचित नाबालिग बालक है। पीड़िता ने अपने परिचित बालक को बचाने के प्रयास में गैंगरेप और छेड़छाड़ की झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। फिलहाल पुलिस के द्वारा 24 घण्टे के भीतर कार्रवाई करते हुए अपचारी बालक के विरुद्ध विधि संगत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया है।

पीड़िता के बयान लेकर तथ्य खंगाले तब हुआ खुलासा: पुलिस द्वारा मोबाइल कॉल डिटेल, मोबाइल टावर डंप एनालिसिस, सायबर फॉरेंसिक एविडेंस आदि की सघन जांच करने पर पुलिस को पता चला कि पीड़िता का एक नाबालिग के साथ प्रेम सम्बंध था। घटना दिनांक को पीड़िता अपनी सहेली के साथ घूमने गई थी। इस दौरान उसके प्रेमी नाबालिग लड़के ने पीड़िता के साथ शारीरिक सम्बंध बनाया था। तथा पीड़िता के द्वारा अपने प्रेमी को बचाने के लिए अपनी सहेली के साथ मिलकर मनगढ़ंत कहानी बनाकर पुलिस और परिजनों को गुमराह करने का प्रयास किया था। मामला स्पष्ट होने के बाद मंगलवार दोपहर केशकाल पुलिस ने अपचारी बालक को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

यह भी पढ़े: दंतेवाड़ा में एक साथ 14 वाहनों में लगाई आग, नक्सली घटना या फिर कुछ और.. पुलिस करेंगी खुलासा

यह है पूरा मामला

आपको बता दें कि नाबालिग किशोरी के साथ हुए गैंगरेप के मामले में अपराध पंजीबद्ध होते ही केशकाल पुलिस एक्शन मोड पर आ गई थी। कोंडागांव एसपी वाय. अक्षय कुमार के निर्देश पर पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी गई थी। साथ ही पीड़िता एवं आसपास के लोगों के बयान के आधार पर सभी पहलुओं पर जांच की जा रही थी।

नाबालिग ने पुलिस को किया गुमराह

बहरहाल पुलिस ने सम्पूर्ण मामले को 24 घण्टे के भीतर बड़ी ही सूझबूझ एवं संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही करते हुए सुलझा तो लिया है। लेकिन जिस तरह से एक नाबालिग बच्ची के द्वारा बड़े ही शातिर तरीके से मनगढ़ंत कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह किया गया, यह जनचर्चा का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़े: जादू-टोने के शक में बुजुर्ग की हत्या, 3 लोगों ने मिलकर पहले डंडे से पीटा फिर...मचा हड़कंप