
Keshkal Ghat: राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के द्वारा इन दिनों बस्तर की लाइफलाइन केशकाल घाटी को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है। विगत दिनांक 9 नवम्बर से घाटी में सड़क नवीनीकरण का कार्य शुरू हो गया था। इस नवीनीकरण के दौरान घाट के कुछ मोड़ों में सीमेंटे कांक्रीटीकरण एवं शेष भाग में डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है।
बता दें कि इसके लिए केशकाल एसडीएम अंकित चौहान ने 9 नवम्बर को आदेश जारी करते हुए 25 नवम्बर तक घाट में यात्री बसों एवं मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाते हुए परिवर्तित मार्गों के सम्बंध में जानकारी साझा किया था। चूंकि केवल 15 दिनों में नवीनीकरण का कार्य पूरा होना संभव नहीं है, ऐसे में सोमवार शाम एसडीएम ने पुनः आदेश जारी करते हुए मार्ग परिवर्तन की समयावधि को 10 दिसंबर तक बढ़ा दिया है।
ऐसे में आगामी 10 दिसंबर तक यात्री बसें और मालवाहक वाहन पूर्व की तरह ही डायवर्टेड रुट से आवागमन करेंगे। केवल छोटी कारों को ही केशकाल घाटी के रास्ते आवागमन करने की अनुमति होगी।
घाट को जिस तरह से मजबूती देते हुए काम पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है उसे देखते हुए यही माना जा रहा है कि काम पूरा करने में अभी और वक्त लगेगा। 10 दिसंबर तक काम पूरा होना मुश्किल है। सबसे ज्यादा समय घाट के सभी 10 मोड़ को सीमेंटेड करने में लग रहा है। पहले मोड़ पर ढलाई की जा रही है उसके बाद उस पर क्यूरिंग की जा रही है ताकि उसे और अधिक मजबूती मिले। इस प्रक्रिया में ही समय लग रहा है। इसके अलावा घाट की सड़क पर 4 इंच की डामर की लेयरिंग भी की जा रही है।
घाट पर लगातार ट्रैफिक लोड बढ़ रहा है। इसी वजह से लगातार घाट की सड़क जर्जर हो रही थी। अब जबकि घाट का नवनीकरण हो रहा है तो इस बात का ध्यान रखा जा रहा है। घाट की सड़क फिर जल्दी खराब ना हो। इसलिए घाट को मजबूत करने के लिए हर तरह के जतन किए जा रहे हैं।
Updated on:
26 Nov 2024 12:38 pm
Published on:
26 Nov 2024 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
