Keshkal Maa Lingeshwari Mandir: जिले के नेशनल हाइवे 30 में फरसगांव विकास खंड मुख्यालय से पश्चिम दिशा की ओर महज 8 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम आलोर के समीप ग्राम झाटीबन में मां लिंगेश्वरी पहाड़ी के प्राकृतिक गुफा में शिवलिंग रूप में विराजमान है। भक्तों के द्वारा मां लिंगेश्वरी को लिंगई माता के नाम से भी पुकारा जाता है। मां लिंगेश्वरी के गुफा का द्वार प्रति वर्ष की भांति वर्ष में एक दिन भाद्रपक्ष के नया खानी के पश्चात प्रथम बुधवार को खोला जाता है।
यह भी पढ़ें: CG Shiv Mandir: छत्तीसगढ़ के इस गांव में है 6 फीट ऊंचा प्राचीन स्वयंभू शिवलिंग, दर्शन मात्र से पूरी होती है मनोकामना
Keshkal Maa Lingeshwari Mandir: इस वर्ष भी उसी नियमों के अनुसार 18 सितंबर 2024 को सुबह 6 बजे खोला जायेगा और रात्रि में जब तक भक्तजन की भीड़ रहती है तब तक पट खुला रहता है। रेत बिछाकर गुफा के पट को एक वर्ष के लिए बंद कर दिया जाता है। मान्यता के अनुसार गुफा का पट खुलने के पश्चात पूजा अर्चना के पश्चात सर्व प्रथम मां लिंगेश्वरी को चंपा का फूल चढ़ाया जाता है।