15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हादसा : अनियंत्रित बस व बाइक में हुई जबरदस्त भिड़ंत, 1 युवक की मौत….दूसरा गंभीर

Kondagaon Road Accident: यात्री बस चालकों की लापरवाही से एक बार फिर मासूम की मौत का कारण बनी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Kondagaon Accident: Collision between bus and bike, 1 youth died

बस व बाइक में हुई भिड़ंत

केशकाल। CG Road Accident: यात्री बस चालकों की लापरवाही से एक बार फिर मासूम की मौत का कारण बनी है। मंगलवार रात एनएच 30 गुलबापारा चौक के समीप बेकाबू बस ने बाइकसवार युवकों को ठोकर मार दी। जिसके कारण बाइकसवार युवक अलकेश टेकाम उम्र 18 वर्ष निवासी टाटीरास गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं 23 वर्षीय युवक प्रेम उसेंडी की मौके पर ही मौत हो गई है।

यह भी पढ़े: CG Train Update: ब्लॉक से हजारों यात्री परेशान, कल से ये 24 ट्रेनें हुई रद्द....रेलवे विभाग ने जारी की सूची

प्राप्त जानकारी के अनुसार केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टाटीरास निवासी दो युवक अपनी मोटरसाइकिल में केशकाल से सिंगनपुर की ओर जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही जीवन महिंद्रा बस क्रमांक सीजी 07 ई 1485 ने बाइकसवार युवकों को ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइकसवार एक युवक अलकेश टेकाम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं (Kondagaon News) एक अन्य युवक प्रेम उसेंडी गम्भीर रूप से घायल है। घटना को देखते ही आसपास के लोगों ने तत्काल घायल युवक को केशकाल अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका प्राथमिक उपचार देने के पश्चात उचित उपचार हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

Bus and bike collided in Kondagaon: घटना की सूचना मिलते ही केशकाल पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर बस को जप्त करते हुए थाना परिसर में खड़ा कर दिया है। वही मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु केशकाल अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल मामले में आरोपी बस चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

यह भी पढ़े: कवर्धा में सरपंच सहित 9 जुआरी गिरफ्तार, दमगढ़ जंगल में खेल रहे थे जुआ....पुलिस ने दबोचा