
बस व बाइक में हुई भिड़ंत
केशकाल। CG Road Accident: यात्री बस चालकों की लापरवाही से एक बार फिर मासूम की मौत का कारण बनी है। मंगलवार रात एनएच 30 गुलबापारा चौक के समीप बेकाबू बस ने बाइकसवार युवकों को ठोकर मार दी। जिसके कारण बाइकसवार युवक अलकेश टेकाम उम्र 18 वर्ष निवासी टाटीरास गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं 23 वर्षीय युवक प्रेम उसेंडी की मौके पर ही मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टाटीरास निवासी दो युवक अपनी मोटरसाइकिल में केशकाल से सिंगनपुर की ओर जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही जीवन महिंद्रा बस क्रमांक सीजी 07 ई 1485 ने बाइकसवार युवकों को ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइकसवार एक युवक अलकेश टेकाम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं (Kondagaon News) एक अन्य युवक प्रेम उसेंडी गम्भीर रूप से घायल है। घटना को देखते ही आसपास के लोगों ने तत्काल घायल युवक को केशकाल अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका प्राथमिक उपचार देने के पश्चात उचित उपचार हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
Bus and bike collided in Kondagaon: घटना की सूचना मिलते ही केशकाल पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर बस को जप्त करते हुए थाना परिसर में खड़ा कर दिया है। वही मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु केशकाल अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल मामले में आरोपी बस चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
Published on:
20 Sept 2023 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
