scriptCG Train Update: These 24 trains were canceled from yesterday, Raipur | CG Train Update: ब्लॉक से हजारों यात्री परेशान, कल से ये 24 ट्रेनें हुई रद्द....रेलवे विभाग ने जारी की सूची | Patrika News

CG Train Update: ब्लॉक से हजारों यात्री परेशान, कल से ये 24 ट्रेनें हुई रद्द....रेलवे विभाग ने जारी की सूची

locationरायपुरPublished: Sep 20, 2023 10:12:59 am

Submitted by:

Khyati Parihar

Raipur Train Update: न्यू कटनी स्टेशन ब्लॉक के कारण जिन 24 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, वह 21 सितंबर से लग रहा है।

CG Train Update: These 24 trains were canceled from yesterday...
CG Train Update: कल से ये 24 ट्रेनें हुई रद्द...
CG Train Update: रायपुर। रेलवे का ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, जिसके लिए इस रूट की कई प्रमुख ट्रेनें रद्द करनी पड़ गई। ये सभी ऐसी ट्रेनें हैं, जिनमें आमतौर पर कंफर्म टिकट बहुत मुश्किल होता है। उन हजारों के यात्रियों के सामने विकट स्थिति खड़ी हो गई है। ट्रेन कैंसिल होने पर ई-टिकट का रिफंड तो खुद-ब-खुद वापस हो जाता है, परंतु काउंटर टिकट वालों को अब लाइन लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा रहा है गणेशोत्सव के शुरुआत के दिन ही मंगलवार को शाम चार के आसपास स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर सन्नाटे जैसी स्थिति थी। जब बरौनी एक्सप्रेस आई तो उसमें चढ़ने और उतरने की होड़ लग गई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.