हादसा : अनियंत्रित बस व बाइक में हुई जबरदस्त भिड़ंत, 1 युवक की मौत....दूसरा गंभीर
कोंडागांवPublished: Sep 20, 2023 11:09:53 am
Kondagaon Road Accident: यात्री बस चालकों की लापरवाही से एक बार फिर मासूम की मौत का कारण बनी है।


बस व बाइक में हुई भिड़ंत
केशकाल। CG Road Accident: यात्री बस चालकों की लापरवाही से एक बार फिर मासूम की मौत का कारण बनी है। मंगलवार रात एनएच 30 गुलबापारा चौक के समीप बेकाबू बस ने बाइकसवार युवकों को ठोकर मार दी। जिसके कारण बाइकसवार युवक अलकेश टेकाम उम्र 18 वर्ष निवासी टाटीरास गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं 23 वर्षीय युवक प्रेम उसेंडी की मौके पर ही मौत हो गई है।