
अज्ञात ट्रक ने युवक को मारी टक्कर, मौत
CG Road Accident : कोंडागांव। जिला मुख्यालय से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर बस स्टैंड के समीप स्थित ज्योति पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक में सवार एक अन्य युवक व महिला इस हादसे में घायल हो गए है।
जानकारी के मुताबिक बाइक चालक युवक परेश यादव (21 वर्ष) पिता सायतु यादव साथ में चचेरा भाई तुलसी यादव व चाची नीलबती यादव कोंडागांव स्थित केनरा बैंक किसी काम से आए हुए थे। वहीं वापस जाते वक्त पेट्रोल पंप में पेट्रोल डलाने चौक पर मुड़ते ही सामने से आ रहे ट्रक की (Road accident) चपेट में आ गए। इस हादसे में बाइक चालक परेश यादव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उनकी मौत होने की पुष्टि की गई।
आपको बता दे हादसे के शिकार सभी ग्राम पंचायत हड़ेली मरकाम पाल के निवासी थे। वहीं कोंडागांव पुलिस द्वारा अज्ञात ट्रक पर अपराध पंजीबद्ध करते हुए (Kondagaon Accident) मामले की जांच की कार्यवाही की जा रही है। बताया जा रहा है कि सड़क पर बने डिवाइडर में बिजली के पोल में लगे बैनर पोस्टरों के चलते अक्सर हादसे होते रहते हैं।
Published on:
15 Jul 2023 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
