23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UDID कार्ड के माध्यम से अब दिव्यांगों को मिलेगी विशिष्ट पहचान, ऐसे करना होगा आवेदन

पहला यूडीआईडी कार्ड गणेशमल के नाम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय से होगा जारी। फार्म के साथ विकलांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड जमा करना होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
UDID कार्ड के माध्यम से अब दिव्यांगों को मिलेगी विशिष्ट पहचान

UDID कार्ड के माध्यम से अब दिव्यांगों को मिलेगी विशिष्ट पहचान

कोंडागांव. दिव्यांगों को अब राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान मिलेगी। केन्द्र सरकार के यूडीआईडी (यूनिक डिस्एबीलिटी आईडी) प्रोजेक्ट से दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड जारी किए जाएंगे। इस कार्ड के जरिए संबंधित दिव्यांग की सारी जानकारी राष्ट्रीय स्तर के डाटाबेस में रहेगी। यूडीआईडी कार्ड दिव्यांगजनों का ऐसा पहचान पत्र होगा जो कि देशभर में कहीं पर भी वैध रहेगा। जिले का पहला यूडीआईडी कार्ड गणेशमल के नाम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय से होगा कार्ड जारी। आवेदन फार्म के साथ विकलांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड जमा करना होगा।

यूडीआईडी कार्ड से होगी पहचान
शासन से दिव्यांगजनों को दी जाने वाली सुविधाओं व योजनाओं का लाभ यूडीआईडी कार्ड के माध्यम से सुगमतापूर्वक दिया जा सकता है। यह कार्ड दिव्यांगो के सत्यापन व उनकी पहचान के लिए एक मात्र दस्तावेज भी होगा। दिव्यांगों को अनेक प्रकार के दस्तावेज व उनकी प्रतियां रखने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके लिए समाज कल्याण विभाग में दिव्यांगों को अपना पंजीयन कराना होगा।

प्रशासन से जारी किया जाएगा यूडीआईडी कार्ड
शुक्रवार को कलक्टर समीर विश्नोई ने दिव्यांग गणेशमल पारख को प्रथम कार्ड दिया। सहायक संचालक नदीम काजी ने बताया कि यूडीआईडी कार्ड के लिए पहले समाज कल्याण विभाग में पंजीयन के तहत आवेदन फार्म के साथ विकलांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड जमा करना होगा। यूडीआईडी कार्ड के माध्यम से अब दिव्यांगों को मिलेगी विशिष्ट पहचान, ऐसे करना होगा आवेदन, पंजीयन के उपरांत एवं जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनुमोदन के बाद ऑनलाइन दिल्ली स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय से यह कार्ड जारी किया जाएगा।

दिव्यांगों के लिए एक मात्र पहचान
यूडीआईडी कार्ड दिव्यांगजनों का ऐसा पहचान पत्र होगा जो कि देशभर में कहीं पर भी वैध रहेगा। यह कार्ड राष्ट्रीय स्तर पर भी कार्य करेगा। कलक्टर समीर विश्रोई ने बताया कि यह कार्ड दिव्यांगों के लिए देशभर में कहीं पर भी एक मात्र ही पहचान होगी। जो सभी जगह वैद्य होगी।