जिले में कुछ दिनों हुए पदस्थ की गई (टिब्ब्त बॉर्डर पुलिस फोर्स) आईटीबीपी
के जवानों ने शनिवार दोपहर नगर के प्रमुख मार्गों की में झाडू़ लगाकर
स्वच्छता का संदेश दिया।
जिले में कुछ दिनों हुए पदस्थ की गई (टिब्ब्त बॉर्डर पुलिस फोर्स) आईटीबीपी के जवानों ने शनिवार दोपहर नगर के प्रमुख मार्गों की में झाडू़ लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
आईटीबीपी 14वीं बटालियन के कमांडर सुरेन्द्र खत्री के निर्देशन में नगर के डीएमके वार्ड समेत अन्य क्षेत्रों में जवानों साफ सफाई की। इस अवसर पर कमांडर सुरेश खत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत का अभियान छेड़ा है।
जिसके तहत वातावरण को स्वच्छ रखाना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। गंदगी अधिकांश बिमारियों का प्रमुख कारण होता है।
इस लिए स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए, अपने-अपने घर,वार्ड, नगर को स्वच्छ साफ एवं सार्वजनिक स्थानों को साफ सुथरा रखने में सहयोग दें। ये प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।