
फिल्मों की तरह जेल वाहन से कूदकर भागे दो कैदी, पेशी के लिए लाए थे कोर्ट
Chhattisgarh news: कोंडागांव में मंगलवार को जेल से पेशी में न्यायालय लाए गए दो आरोपी जेल वाहन से फरार होने का मामला सामने आया है। इन आरोपी के फरार होने के तुरंत बाद पुलिस तलाश में जुट हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक कोंडागांव से न्यायालय में पेश होने के बाद जेल वाहन से आरोपियों को केंद्रीय जेल जगदलपुर ले जा रहे थे। जिसमें 376 के दो आरोपी (Kondagaon news) जेल वाहन से फरार हो गए। कोंडागांव न्यायालय से मंगलवार को जेल पेशी में लाए गए 376 आरोपी विजय बंजारे पिता अशोक बंजारे (19) गारका थाना केशकाल के निवासी हैं तथा 701 आरोपी लखीधर नेताम पिता सोमाय (22) बड़ेसोहंगा थाना अनंतपुर के निवासी हैं।
पेशी से जगदलपुर वापस लाए जा रहे थे
इन दोनों आरोपियों को पेशी के बाद वापस केंद्रीय जेल जगदलपुर जेल ले जाया जा रहा था। इसी बीच मौका पाकर चलती जेल वाहन से राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर (Kondagaon news) भानपुरी के पास जोबा गांव के नजदीक वाहन से कुदकर दोनों आरोपी फरार हो गए। अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल ने बताया कि फरार आरोपियों की खोजबीन जारी है।
Published on:
18 May 2023 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
