1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाशिवरात्री पर आप भी जरुर करें दर्शन, मनोकामना होगी पूरी, ऐसे आजमाएं अपना भाग्य

स्वप्र में भगवान शिव ने बताई थी यह बात, हजारों की संख्या में पहुंचते हैं भक्तजन, प्राचीन किला होने के मौजूद हैं अवशेष, यहां है चमत्कारी शिवलिंग।

less than 1 minute read
Google source verification
mahashivrathri 2018 keshkal

महाशिवरात्री पर आप भी जरुर करें दर्शन, मनोकामना होगी पूरी, ऐसे आजमाएं अपना भाग्य

महाशिवरात्री स्पेशल : एतिहासिक विशाल शिवलिंग को भाग्य आजमाने बांहों में भरते हैं भक्त, मन्नतें होती है पूरी

केशकाल. फूलों की घाटी की नैसर्गिक वादियां तो केशकाल नगरी की पहचान हैं ही मार्कण्डेय मुनि की तपोभूमि गोबराहीन का ऐतिहासिक विशाल शिवलिंग भी इसकी ख्यति में श्रीवृद्धि करता है। यह शिवलिंग अहंकार के मर्दन का प्रतीक हैं। अब भी लोग इस शिवलिंग को दोनों बाहों में भरकर अपना भाग्य आजमाने की कोशिश करते हैं। ऐसी मान्यता प्रचलित है कि ऐसा करने पर जिस भक्त की दोनों हाथों की उंगलियां स्पर्श करने लगे, वह भाग्यशाली होता है। वर्तमान में ईंट के टीले के ऊपर यह शिवलिंग मौजूद है।

स्वप्र में भगवान शिव ने बताई थी यह बात
इस शिवलिंग के विषय में किवंदती प्रचलित है कि एक स्थानीय आदिवासी को स्वप्न में स्वयं भगवान शिव ने यह बात बताई कि ईंट के टीले के ऊपर शिवलिंग मौजूद हैं। जब टीले की मिट्टी हटाई गई तो यह शिवलिंग मिला। पुरातत्व वेत्ताओं के मुताबिक इस स्थान पर प्राचीन मंदिर स्थित था, जो कालांतर में ध्वस्त हो गया। टीले के नीचे ईंट निर्मित संरचनाओं का पता चलता हैं। इस स्थल की भारतीय पुरातत्व संरक्षित घोषित किया हैं। राज्य सरकार ने भी इसे राज्य संरक्षित स्मारक का दर्जा दिया हैं, लेकिन इस स्थल की खुदाई और संरक्षण के विषय में गंभीर पहल अब तक नहीं हुई। इस स्थान के आस पास नौ मंदिरों के भग्रावशेष मिले हैं। साथ ही लगभग दो दर्जन प्राचीन टीले मौजूद हैं।