16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahtari Vandan Yojana : आवेेदन में गलतियां सुधारने का मिला मौका, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रूपए

Mahtari Vandan Yojana : शासन के महत्वाकांक्षी योजना के तहत जिले में महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन लेने के साथ इनके सत्यापन का कार्य भी किया जा था।

less than 1 minute read
Google source verification
mahtari_vandan_yojana_scheme_detail.jpg

Mahtari Vandan Yojana : शासन के महत्वाकांक्षी योजना के तहत जिले में महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन लेने के साथ इनके सत्यापन का कार्य भी किया जा था। जिसके तहत जिले में अब तक कुल 01 लाख 35 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए है। इसमें कुल 1.26 लाख ग्रामीण एवं 08 हजार से अधिक शहरी हितग्राहियों द्वारा आवेदन किये गये है।

प्राप्त आवेदनों में से 84 हजार से अधिक आवेदनों का सत्यापन किया जा चुका है। शत प्रतिशत सत्यापन का लक्ष्य हासिल करने हेतु लगातार सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। ज्ञात हो कि, राज्य में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना लागू की गई है।

यह भी पढ़ें : खनिज न्यास निधि में घोटाला, प्रशासन के जांच पर उठ रहे सवाल... रिपोर्ट में 2 करोड़ की हेराफेरी का खुला राज

इस योजना का लाभ पात्र महिलाओं को आगामी मार्च महीने से मिलने लगेगा। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत अंतिम सूची का प्रकाशन 21 फरवरी 2024 को किया जायेगा। अंतिम सूची पर आपत्ति 21 से 25 फरवरी 2024 तक की जा सकती है। आपत्ति का निराकरण 26 से 29 फरवरी 2024 तक किया जाएगा। अंतिम सूची का प्रकाशन 01 मार्च 2024 को होगा एवं स्वीकृति पत्र 05 मार्च 2024 को जारी होगा तथा पात्र महिला हितग्राहियों को राशि उनके खातों में 08 मार्च को किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : एक ही घर से उठी दो अर्थी, माता-पिता की लाश जलता देख श्मशान में बेहोश हुआ मासूम, अंतिम संस्कार में फफक पड़े लोग