19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देसी धान के संरक्षण में जुटी छत्तीसगढ़ की महिला किसान, 150 से ज्यादा किस्मों की खेती कर लोगों को कर रही जागरूक

CG Kondagaon News : गोलावंड के पदमपारा की रानी दुगार्वती महिला समूह कई सालों से धान की देशी किस्मों को संरक्षित करने के लिए न केवल इसके बीजों का वितरण अन्य किसानों को कराती हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
देसी धान के संरक्षण में जुटी छत्तीसगढ़ की महिला किसान, 150 से ज्यादा किस्मों की खेती कर लोगों को कर रही जागरूक

देसी धान के संरक्षण में जुटी छत्तीसगढ़ की महिला किसान, 150 से ज्यादा किस्मों की खेती कर लोगों को कर रही जागरूक

रामाकांत सिन्हा

CG Kondagaon News : गोलावंड के पदमपारा की रानी दुगार्वती महिला समूह कई सालों से धान की देशी किस्मों को संरक्षित करने के लिए न केवल इसके बीजों का वितरण अन्य किसानों को कराती हैं, बल्कि अपने ढाई एकड़ के क्षेत्रफल में छोटी-छोटी क्यारी बनाकर वहां विभिन्न किस्मों के धान को हर साल रोपती आ रही हैं। इससे न केवल बीजों का संरक्षण हो रहा है, बल्कि इन्हें कुछ मात्रा में बिक्री करने से खेती में आई लागत से छुटकारा मिल जाता है।

यह भी पढ़े : Cyber Crime : साइबर ठगों की नई चाल, पुलिस को बनाया शिकार, क्रेडिट कार्ड का झांसा देकर पार किए 80 लाख रुपए

आने वाली पीढ़ी जाने इन किस्मों को

CG Kondagaon News : समूह की अध्यक्ष अमरीका नेताम बताती हैं कि आज हमें 150 से ज्यादा धान की किस्मों के बारे में पता है, लेकिन क्या हमारी आने वाली पीढ़ी को यह वैरायटी मिल पाएगीया नहीं, इसलिए हम लोग अपने इन देसी किस्मों को बचाने में लगे हुए हैं।

यह भी पढ़े : CG Assembly Election 2023 : धमतरी के इन इलाकों में अब तक नहीं हुआ विकास, जान जोखिम में डालकर संक्रमण से जूझ रहे ग्रामीण