
प्रशासन की समझाइश का कोई असर नहीं.. नारायणपुर ट्रक यूनियन संघ ने NH-30 पर किया चक्काजाम, देखें VIDEO
केशकाल। CG News : राष्ट्रीय राजमार्ग 30 केशकाल में पिछले 2 घण्टों से नारायणपुर ट्रक यूनियन संघ का धरना प्रदर्शन जारी है। ऐसे में धरना स्थल से लगभग 3-4 किलोमीटर तक ट्रकों की कतार लग गई है। ट्रक यूनियन के सदस्यों का कहना है कि जब तक प्रशासन की ओर से हमें वाहनों को डायवर्ट करने का कोई लिखित आदेश नहीं दिया जाता, हमारा यह चक्काजाम जारी रहेगा।
इधर केशकाल एसडीएम शंकरलाल सिन्हा व एसडीओपी भूपत सिंह मौके पर पहुंच चुके हैं। लगभग आधे घण्टे तक यूनियन के लोगों से बातचीत करनर स्थिति सामान्य करने का प्रयास किया गया। लेकिन यूनियन प्रशासन की बात मानने को तैयार नहीं है। फिलहाल धरना प्रदर्शन जारी है। अब देखना होगा कि आखिर प्रशासन स्थिति पर नियंत्रण हासिल करने के किये क्या तरीके अपनाते हैं।
Published on:
01 Oct 2023 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
