
जानिए क्या है इसकी खासियत...
कोंडागांव- ग्राम पंचायत झारा का आश्रित ग्राम मयूर डोंगर जहां की कुल आबादी 327 है। जहां शुक्रवार को स्थानीय ग्रामवासियों को अल सुबह एक नया दृश्य देखने को मिला जब कलक्टर नीलकण्ठ टेकाम सहित जिले के आला अधिकारी पंचायत भवन पहुंच वहां चौपाल लगाई। इस दौरान इलाके में ग्रामीण सीधे संवाद करते हुए अधिकारियों के सामने अपनी बात रखने लगे। कलक्टर ने कृषि, मत्स्य पालन, उद्यानिकी, पशुपालन के अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण के विषय पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा किया। उन्होने कहा कि मयूर डोंगर को विकास की मिसाल के तौर पर प्रस्तुत करने के लिए पूरा जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।
ग्रामीणों को जागरूकता के साथ दी जाएगी जिम्मेदारी
अब समय आ गया है कि पूरा गांव प्रशासन के साथ जुड़कर इस वृहद अभियान में सहभागिता दिखाए और कृषि, मत्स्य पालन, उद्यानिकी, पशुपालन की विभिन्न योजनायें से लाभ लें। उन्होंने कहा कि जिले में कुपोषण की स्थिति को देखते हुए सुपोषण अभियान चलाया जाएगा। जिसके तह्त गांव-गांव में लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ सभी विभागों को जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके अलावा जिले मे जरूरतमंद परिवारों को रोजगार सुलभ कराने हेतु मनरेगा के तह्त रोजगार मूलक कार्य संचालित किए जा रहे हैं।
11 जगहों पर हुआ किसानों के लिए बोरवेल
कृषि विभाग ने 11 चिन्हित स्थानो में बोरवेल खनन की शुरूआत कर दी है। ज्ञात हो कि गांव के चयनित कृषकों के भूमि पर बोरवेल खनन एवं फैन्सिग करवाकर उन्नत कृषि को प्रोत्साहन दिया जाएगा। साथ ही इसमें मत्स्य पालन हेतु तालाब एवं डबरी निर्माण करवाकर कृषकों की आर्थिक स्थिति सुधारने की योजना है। कृषकों की आर्थिक व सामाजिक स्थिति को सुदृढ़ करने जिला प्रशासन काफी अच्छा पहल कर रही है।
स्वास्थ्य व शिक्षा विषय पर भी अहम चर्चा
मौके पर कलक्टर ने करियाकाटा उपस्वास्थ्य केन्द्र में शेड निर्माण की भी घोषणा की और स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास विभाग के मैदानी कर्मचारियों को गांव की शिशुवती एंव गर्भवती माताओं के खानपान के विषय में रिपोर्ट तैयार करने को कहा है, ताकि स्वास्थ्य सुधार करने हेतु कार्ययोजना तैयार किया जा सके। शिक्षा के संदर्भ में उन्होंने ग्रामीणो को अपनें बच्चो को नियमित रूप से शाला भेजने के लिए अपील किया और इसी सतर्् से ही गांव के हायर सेकेण्डरी स्कूल में कृषि संकाय प्रारंभं करने की बात कही। इस मौके पर विभिन्न विभगों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
Published on:
12 Jan 2018 09:58 pm
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
