
कोंडागांव जिले के नहरपारा वार्ड में इन दिनों एक मोर लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। आमतौर पर मोर का नृत्य जंगलों या पार्कों में देखने को मिलता है।

लेकिन यहां यह मोर रोज सुबह और शाम घरों के सामने आकर अपने पंख फैलाकर नृत्य करता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, शुरुआत में मोर थोड़ा संकोच करता था और लोगों से दूरी बनाए रखता था, लेकिन समय के साथ वह सबका दोस्त बन गया।

अब लोग उसे चावल खिलाते हैं, और यह मोर बिना किसी डर के घरों के आंगन में घूमता है।सबसे दिलचस्प बात यह है कि मोर आसपास पाली गई मुर्गियों के साथ भी मस्ती करता नज़र आता है।

यह मोर पास के गुरुकुल का है, लेकिन हमेशा खुले में ही रहता है। कभी किसी के घर की छत पर बैठ जाता है तो कभी दरवाजे पर आकर नाचने लगता है।

इस अनोखे नज़ारे को देखने के लिए लोग भी जुट जाते हैं। कोंडागांव के लोग इसे सौभाग्य का संकेत मानते हुए मोर के इस व्यवहार को खूब पसंद कर रहे हैं।