Kondagaon News : जिले के हाट बाजार व मेला में पहुंचकर बाइक पार करने वाले अंतरराजीय गिरोह के आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसका खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान वाय अक्षय कुमार ने बताया कि, थाना माकड़ी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हीरापुर साप्ताहिक बाजार में पिछले दिनों हुए दो लाख रूपयें की चोरी के प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पहले में जेल भेजा गया है। चोरी में संलिप्त अन्य फरार आरोपियों के पता तलाष व गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर अन्य फरार आरोपियों की लगातार पता तलाश की जा रही थी।
इस दौरान मुखबिर सूचना पर ग्राम एरला क्षेत्र में छत्तीसगढ़-ओड़िसा सीमा में घेराबंदी कर प्रकरण से सम्बन्धित अन्य 6 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर ग्राम हीरापुर साप्ताहिक बाजार से पैसा चोरी करना स्वीकार किए। इन आरोपियों ने इसके अतिरिक्त कोंडागांव जिले के साप्ताहिक बाजार एवं मेला स्थल से बड़ी संख्या में मोटर सायकल चोरी करना कबूल किये। आरोपियों द्वारा चोरी के मोटर सायकलों को आरोपी जैन हरिजन पिता फगनु जिला नबरंगपुर ओड़िसा एवं सराबू भतरा पिता स्व0 डोमू भतरा जिला नबरंगपुर ओड़िसा को बेचना बताये। उन्होंने बताया कि, आरोपी जैन हरिजन एवं सराबू भतरा चोरी के मोटर सायकलों के नंबर प्लेट बदलकर मोटर सायकल को अन्य व्यक्ति को बेचते थे।
दोनों आरोपियों को ग्राम एरला क्षेत्र में छत्तीसगढ़-ओड़िसा सीमा में घेराबंदी कर पकड़कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना में संलिप्त रहना स्वीकार किये।आरोपियों के कब्जे से हीरापुर साप्ताहिक बाजार में चोरी किये गये रकम में से 40,000/- हजार रूपयें को जप्त किया गया। पूर्व में भी गिरफ्तार दो आरोपियों से 27000/- रूपयें जप्त किया गया था चोरी किये गये शेष रकम को आरोपियों द्वारा खर्च करना बताये है एवं आरोपीगणों द्वारा अलग-अलग जगहों से चोरी किये गये मोटर सायकलों को अपने साथी जैन हरिजन व सराबु भतरा के पास होना बताये। आरोपी जैन हरिजन के कब्जे से ग्राम भीमागुड़ा में 06 नग मोटर सायकल एवं आरोपी सराबू भतरा जिला नबरंगपुर (ओड़िसा) के कब्जे से ग्राम गिरला में 09 नग मोटर सायकल को बरामद कर जप्त किया गया है।
आरोपियो को थाना माकड़ी के अपराध क्र0 25/2023 धारा 379,147 भादवि एवं अप0क्र0 14/2023 और अप0 क्र0 29/23 धारा 379,34 भादवि तथा इस्तगाषा क्रमांक 01/2023 धारा 41(1$4) जा0फौ0 में बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय के समक्ष पेष किया जा रहा है।