
पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाखों के चोरी का सामान हुआ जब्त, उड़ीसा से आकर चोर सुने मकान में डालते थे डाका
Kondagaon Crime News : शीतलापारा में पिछले दिनों हुए सन्मुख राव के सूने मकान में अज्ञात चोरों के द्वारा ताला तोड़कर आलमारी में सोने के आभूषण व नगदी रकम को चोरी कर लिया गया। मामले में प्रार्थी सन्मुख राव की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 242/23 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। कोंडागांव थाना क्षेत्र में हो रही चोरियो के मद्देनजर कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार भापुसे. के निर्देषन में थाना कोंडागांव एवं सायबर सेल कोंडागांव की टीम को चोरी के मामलों को सुलझाने कार्य सौंपा गया। (crime news) उक्त चोरी के अज्ञात आरोपियों के पतासाजी के लिये शहर के लगभग 150 सीसीटीव्ही कैमरा को पुलिस टीम के द्वारा खंगाला गया तथा अन्य तकनीकी साक्ष्य पर कार्य किया गया।
Kondagaon Crime News : जिस पर दो व्यक्ति संदेहास्पद रूप से घटना दिनांक को प्रार्थी के मकान के आसपास बाइक से घूमते पाये गये, जिनके बारे में पतासाजी करने पर संदेहियों का नाम नयन अली एवं मासूम शेेख होना पाया गया, जिनके संबंध में मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि, उक्त दोनो संदेही चोरी करने बोरीगुम्मा उड़ीसा से कोंडागांव आते है। (cg news) संदेहियों के पता तलाष हेतु पुलिस टीम गठित कर बोरीगुम्मा उड़ीसा भेजा गया, जिनके द्वारा संदेहियों का पता कर पूछताछ हेतु थाना कोंडागांव लाया गया,संदेहियों से पूछताछ करने पर बताये कि, वह फेरी का काम करते है जो अक्सर मोटरसायकल में बोरीगुम्मा उड़ीसा से कोंडागांव चोरी के लिये आते है, (cg news in hindi) मौका देखकर सूने मकानों का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी रकम को चोरी कर मोटरसायकल से उड़ीसा चले जाते है।
Kondagaon Crime News : पूछताछ पर आरोपी नयन अली एवं मासूम शेख के द्वारा 25 मई को हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी कोंडागांव एवं दिनांक 17 जुलाई को शीतलापारा कोंडागांव चोरी करना कबूल किये और चोरी से प्राप्त सोनेे के आभूषण सोने का हार, कान के टाॅप्स, सोने का एक चैन, सोने का एक ब्रेसलेट, सोने की अंगूठी वजन करीब 10.05 तोला कीमती करीब 650000/रू ( छः लाख पचास हजार ) और चांदी की दो पायल कीमती 3500/रू, 24000/रू (चैबीस हजार) नगदी रकम तथा अपराध में प्रयुक्त एवं चोरी के रूपयों से खरीदे गये 02 मोटरसायकल कीमती करीब 02 लाख रूपये को बरामद कराया गया। (crime news) उक्त दोेनो आरोपियों के विरूद्व अपराध सबूत पाये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
Published on:
26 Jul 2023 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
