20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान…केशकाल घाट पर मंडरा रही मौत, सुरक्षा के लिए बनाई गई रिटेनिंग वॉल पूरी तरह टूटी

Kondagaon News: घाटी की दूसरी बड़ी समस्या है घाट के मोड़ों पर बने रिटेनिंग वॉल अर्थात सडक़ों के किनारे बनी वह छोटी दीवारें जो वाहनों के अनियंत्रित होने पर उन्हें खाई में गिरने से बचाती हैं।

2 min read
Google source verification
Retaining wall built at Keshakal Ghat broken Kondagaon News

केशकाल घाट पर मंडरा रही मौत

केशकाल। Chhattisgarh News: एनएच 30 केशकाल घाट के सडक़ों की जर्जर स्थिति पर लगातार खबरों के माध्यम से शासन प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों का ध्यानाकर्षण करवाने के बाद सडक़ में पेंच मरम्मत का कार्य जरूर किया जा रहा है। लेकिन घाटी में अभी और भी कई ऐसी समस्याएं हैं जिनका निराकरण करना नितांत आवश्यक है। अब देखना होगा कि आगामी दिनों में जब घाट की सडक़ों के नवीनीकरण का काम होगा। तो क्या विभाग इन टूटे हुए रिटेनिंग वॉल को दुरुस्त करवाता है या नहीं। जब तक मोड़ों में गार्ड वॉल का दुरुस्तीकरण नहीं करवाया जाता है तब तक इन मोड़ों पर बड़ी दुर्घटनाएं होने की आशंका बनी रहेगी। ऐसे में वाहनों को मुडऩे में अगर थोड़ी भी चूक हुई, या वाहन अनियंत्रित हुए तो वह सीधे खाई में जा गिरेंगे।

घाट के मोड़ पर बलवती रहती है दुर्घटना की संभावना

घाटी की दूसरी बड़ी समस्या है घाट के मोड़ों पर बने रिटेनिंग वॉल अर्थात सडक़ों के किनारे बनी वह छोटी दीवारें जो वाहनों के अनियंत्रित होने पर उन्हें खाई में गिरने से बचाती हैं। कई मोड़ों पर गार्ड वॉल भी जीर्णशीर्ण हो चुके हैं। क्योंकि घाटी में एक दशक पहले जब सडक़ बनी थी, तब यहां गार्ड वॉल का भी निर्माण हुआ था। उसके बाद से के सडक़ दुर्घटनाओं में ये गार्ड वॉल टूट गए हैं। इन दीवारों को दुरुस्त करने के लिए विभाग के द्वारा कोई पहल नहीं की गई है।

यह भी पढ़े: इस जंगल में गूंजा भारत के संविधान का प्रस्तावना,15 गांव से ग्रामीण हुए शामिल

घाटी की सुंदरता में चार चांद लगाने वाले पेड़ पौधे धूल में हुए सराबोर

दरअसल 6-7 महीनों तक घाट की सडक़ खराब होने के कारण घाट में उडऩे वाले धूल के गुबारों से आम जनता को आवागमन में काफी परेशानी होती थी। जिसके लिए पेंच मरम्मत का काम शुरू हुआ। सडक़ भी पहले की तुलना में काफी दुरुस्त हो रही है। लेकिन घाटी की नैसर्गिक सुंदरता अब समाप्त हो गई है। घाटी मे जितने पेड़ पौधे हैं उन सभी पर धूल की मोटी परत जम गई है। लेकिन उस ओर कोई ध्यान नहीं देता। क्योंकि इंसान तो अपनी समस्याओं को बता सकता है, लेकिन पेड़ पौधे अपनी समस्याएं कैसे बताएं। इस ओर भी सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को ध्यान देने की आवश्यकता है। ताकि घाटी को पुन: उसकी सुंदरता वापस लौटाई जा सके।

नवीनीकरण के दौरान वॉल की मरम्मत करेंगे

इस सम्बंध में अधिकारी ने बताया कि केशकाल घाट के नवीनीकरण हेतु निविदा प्रक्रिया में है। निविदा की प्रक्रिया पूर्ण होने पर नवीनीकरण के साथ साथ अतिरिक्त कार्य के रूप में गार्ड वॉल मरम्मत का कार्य भी सम्मिलित किया जाएगा। - आर.के गुरु, ईई,एनएच विभाग

यह भी पढ़े: 11 हजार दीपों से जगमगाया हसदेव नदी का तट, बनारस की तर्ज पर हुआ महाआरती