1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road accident : NH 30 पर रफ्तार का कहर, भीषण टक्कर में ट्रक कंडक्टर की हुई मौत

CG Road accident: कोण्डागांव के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यह हादसा शुक्रवार की सुबह तकरीबन 5 बजे ग्राम बनियागांव में हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
दुर्घटनाग्रस्त वाहन

दुर्घटनाग्रस्त वाहन

CG Road accident: कोण्डागांव के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यह हादसा शुक्रवार की सुबह तकरीबन 5 बजे ग्राम बनियागांव में हुआ। इस हादसे में कंडक्टर बुरी तरह घायल हो गया था। घायल कंडक्टर को तुरंत बाहर निकालकर अस्पताल रवाना किया। इलाज के वक़्त शाम को घायल की मौत हो गई।

सीटी कोतवाली से मिली जानकारी अनुसार जगदलपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार माजदा ट्रक बनियागांव में सड़क किनारे खड़ी दूसरी ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी है। इस हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से गंभीर रूप से घायल कंडक्टर पप्पी खान (35 वर्ष) ट्रक से बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल कर तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि ट्रक कंडक्टर ग्वालियर निवासी हैं। पप्पी की हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही थी, वही प्राथमिक उपचार के बाद घयाल को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया था, लेकिन परिजनों के अभाव में स्थानीय जिला हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा था।

इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीँ उनके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। इस हादसे में दूसरे ट्रक चालक को मामूली चोट आई है। घटना की विवेचना में पुलिस जुटी हुई है।

यह भी पढ़े: CG Election 2023 : पूरे 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में बीएसपी, कोंडागांव से किया चुनावी शंखनाद