21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोंडागांव

school building collapsed: शासन की योजनाओं की खुली पोल, हल्की बारिश में ढह गया स्कूल भवन, देखें Video

school building collapsed: छत्तीसगढ़ के माकड़ी विकासखंड के ओटेंडा गांव में प्राथमिक शाला का जर्जर भवन हल्की बारिश में गिर गया। दो साल से स्कूल बंद था, ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से मरम्मत की मांग की थी, लेकिन अब तक नहीं मिली राहत।

Google source verification

school building collapsed: एक तरफ तो शिक्षा के नाम पर शासन-प्रशासन लाखों की राशि खर्च कर रही है, लेकिन दूसरी ओर जिले के माकड़ी विकासखंड के ग्राम ओटेंडा का यह जनपद प्राथमिक शाला इन तमाम वादे और योजनाओं की हकीकत दिखाने को काफी है। दरअसल स्कूल भवन पिछले दो साल से जर्जर था और सप्ताह भर पहले हल्की बारिश के बाद यह भरभरा कर गिर गया।

हालांकि जर्जर होने की वजह से स्कूल भवन में कक्षाएं तो संचालित नहीं हो रही थी तब ग्रामीणों ने अपने बच्चों की भविष्य को ध्यान में रखते हुए पहले तो शासन प्रशासन से गुहार लगाई। लेकिन जब किसी ने नहीं सुनी तो ग्रामीणों ने ही मिलकर एक झोपड़ी का निर्माण स्कूल परिसर में ही कर लिया था।

यह भी पढ़ें: युक्तियुक्तकरण पर सियासत तेज, बीईओ दफ्तर के खिलाफ कांग्रेस का हमला, नीति को बताया शिक्षा विरोधी

school building collapsed: जहां स्कूल का संचालन जैसे तैसेकर आज भी हो रहा है भी हो रहा है। आखिर ऐसे में शिक्षा में गुणवत्ता कैसे आएगी क्या यह सब कागजी कारवाइयों तक ही सिमट कर रह जाएगा खैर अब देखना होगा कि, इस जनपद प्राथमिक शाला को भवन कब तक मिल पाता है?