scriptTenth pass woman vaccinated 53 thousand animals in 5 years kondagaon | दसवीं पास महिला ने पांच साल में 53 हजार पशुओं का किया टीकाकरण, पशु सखी के रूप में मिली एक नई पहचान | Patrika News

दसवीं पास महिला ने पांच साल में 53 हजार पशुओं का किया टीकाकरण, पशु सखी के रूप में मिली एक नई पहचान

locationकोंडागांवPublished: Jul 13, 2023 06:53:01 pm

Submitted by:

Khyati Parihar

Kondagaon News: मुलमुला की डिगली अपने हुनर से क्षेत्र के पशुओं के सेहत की देखभाल कर रही है। डिगली मुलमुला के आसपास के गावों में जाकर टीकाकरण में सहायता करने के साथ ही संतुलित पशु आहार और उचित आवास की जानकारी भी देती है।

Tenth pass woman vaccinated 53 thousand animals in five years
53 हजार पशुओं का किया टीकाकरण
Chhattisgarh News: कोण्डागांव। मुलमुला की डिगली अपने हुनर से क्षेत्र के पशुओं के सेहत की देखभाल कर रही है। डिगली मुलमुला के आसपास के गावों में जाकर पशुओं के टीकाकरण में सहायता करने के साथ ही संतुलित पशु आहार और उचित आवास की जानकारी भी देती है। जिससे पशुपालकों को बहुत ही सुविधा हो रही है डिगली यह कार्य एक पशु सखी के तौर पर कर रही है। वर्ष 2018 में उन्होंने बिहान के अंतर्गत संचालित सराहनीय कृषि परियोजना में पशु सखी के रूप में कार्य आरम्भ किया। उन्हें पशु सखी के रूप में मानदेय के रूप में मासिक 1500 रुपये की आय मिल रहा था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.