VIDEO: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक बार फिर ग्रामीण आक्रोशित नजर आए। दरअसल सामुदायिक भवन स्वीकृत के बाद भी निर्माण कार्य नहीं होने के चलते ग्रामीण सालभर पहले पूर्व मंत्री के द्वारा किए गए भूमि पूजन की शिलालेख को लेकर कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे।
ग्रामीणों ने की ये मांग
ग्रामीणों की मांग है कि ग्राम पंचायत डोंगरीगुड़ा में स्वीकृत होने वाले लगभग सभी कार्य अन्य जगहों पर स्थानांतरित हो जाते हैं। जिससे वे खासे परेशान हो चले हैं वहीं यहां तीन-चार सालों से चल रहे विभिन्न निर्माण कार्य आज भी आधे-अधूरे पड़े हैं। इस मामले को लेकर ग्रामीण नाराज हैं और इसकी शिकायत कलेक्टर से करने पहुचे हैं।