CG News: कोंडागांव इलाके में वन तस्करों के द्वारा साल के हरे-भरे पेड़ों को नुकसान पहुचाने के लिए बड़े पैमाने पर की जा रही गर्डिंग के विरुद्ध अभियान चलाकर ऐसे पेडों को पुनर्जीवित कर हरा-भरा करने में जुटे बड़ेकनेरा के युवाओ की टीम व पत्रिका में लगी खबर के बाद वन विभाग के जिला व राज्य स्तर के अधिकारी पीसीसीएफ अरुण कुमार इन युवाओ व इनके द्वारा किये जा रहे जंगल बचाव के प्रयास को देखने दहीकोगा वन परिक्षेत्र पहुंचे। जहां इन युवाओं से मिलकर अधिकारियों ने लंबी चर्चा की और उनके इस कार्य की सहराना की।