24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking : जंगल से आ रही थी तेज बदबू, पास जाकर देखा तो उड़ गए होश, मिले 13 घोड़ों के शव

ग्रामीणों ने बताया कि घोड़ों को मिट्टी से ढंक दिया गया था। इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई।

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Jun 24, 2018

Breaking : जंगल से आ रही थी तेज बदबू, पास जाकर देखा तो उड़ गए होश, मिले 13 घोड़ों के शव

Breaking : जंगल से आ रही थी तेज बदबू, पास जाकर देखा तो उड़ गए होश, मिले 13 घोड़ों के शव

कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के ग्राम पसान में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जंगल में 13 घोड़ों के शव मिले। इतनी बड़ी संख्या में घोड़ों की लाश मिलने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे वन विभाग के आला अफसर इस जांच में जुट गए हैं कि इतनी बड़ी संख्या में घोड़ों के शव के मिलने की वजह क्या है। दरअसल, यह मामला कोरबा के पसान क्षेत्र का है, जहां लोकड़हा से तिलईडांड के बीच सड़क किनारे स्थित जंगल में 13 घोड़े मृत मिले।

शनिवार को सड़क से गुजरने के दौरान ग्रामीणों को तेज दुर्गंध आयी। लोग उस दिशा में उस सड़ी हुई चीज को देखने गए। यहां देखकर वे दंग रह गए। लोकड़हा से तिलईडांड के बीच करीब 13 घोड़े सड़ी-गली हालत में गड्ढों में पड़े थे। ग्रामीणों ने बताया कि घोड़ों को मिट्टी से ढंक दिया गया था। इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। वन परिक्षेत्राधिकारी एनसीसी शुक्ला वनकर्मियों के साथ घटना स्थल पहुंचे। इनके द्वारा पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों को बुलाकर मृत घोड़ों का पोस्टमार्टम कराया गया।

Read More : दो बोरी में रखे थे 150 किलो पीतल व तांबा, बेचने के लिए खोज रहे थे ग्राहक, पहुंची पुलिस तो उड़ गए होश
उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में एक भी घोड़े नहीं है और 13 घोड़ों के मृत मिलने पर क्षेत्रवासियों के मध्य चर्चा का विषय बना रहा। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि उक्त घोड़ों को तस्करी कर अन्यत्र ले जाया जा रहा होगा, तबीयत बिगडऩे या वाहन में मृत होने पर इसे जंगल में गाड़ कर तस्कर भाग गए होंगे। पीएम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण पता चल सकेगा।

Read More : लीड कालेज में एडमिशन की पहली कटऑफ सूची में बीए सामान्य वर्ग में 67 तो साइंस में 78 फीसदी से कम वालोंं को नहीं मिली जगह

गाज से सात बकरियों की मौत
वहीं पसान क्षेत्र के कुरहारी निवासी मनराज सिंह ने बताया कि वह शनिवार को बकरियों को चराने जंगल लेकर गया हुआ था। इसी बीच तेज बारिश व बिजली चमकने लगी। जैसे तैसे ग्रामीण पशुओं को लेकर वापस लौटना चाहा। पर तेज बारिश व बिजली की चमक से गाज की चपेट में आने से सात बकरियों की मौत हो गई। इसे लेकर ग्रामीण काफी दुखी है। पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सुबह तेज धूप तो शाम होते-होते बारिश हो रही है। ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीण अपने पशुओं को चराने सुबह निकल जाते हैं और शाम होते-होते वापस लौटते हैं इसी बीच तेज बारिश व बिजली चमकने लगती है और इसकी चपेट में पशु व ग्रामीण आ रहे हैं।