Road Accident: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां बेकाबू कार ने एक के बाद एक वाहनो को ठोकते हुए कई गाड़ियों को कुचल दिया है। इस घटना से दो लोगो के मौत हो गई। बता दें कि इस घटना का फुटेज भी सामने आया है, जिसे देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।
पूरी घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, कार चालक राहुल यादव ने पहले आईटीआई चौक से कुछ दूर पर टीवीएस चैम्प और यामाहा मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और एक साइकिल सवार को भी अपनी चपेट में ले लिया।
इतनी ही नहीं उसने कार नहीं रोकी, विपरीत दिशा से आ रही बाइक को घसीटते हुए 100-150 मीटर तक दूर ले गया। वहीं दुर्घटना में घायल हुए 5 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 2 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है।