25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023: चुनावी साल में खरीफ फसल के लिए रिकॉर्ड 21 हजार 969 किसानों ने लिया कृषि लोन

CG Election 2023: इस साल जब खरीफ सीजन शुरू हुई तब किसानों को अंदाजा लगाए हुए थे कि नवंबर व दिसंबर में विधानसभा चुनाव है।

2 min read
Google source verification
,

CG Election 2023: चुनावी साल में खरीफ फसल के लिए रिकॉर्ड 21 हजार 969 किसानों ने लिया कृषि लोन

कोरबा। CG Election 2023: इस साल जब खरीफ सीजन शुरू हुई तब किसानों को अंदाजा लगाए हुए थे कि नवंबर व दिसंबर में विधानसभा चुनाव है। इस चुनावी महोत्सव में लोन माफी घोषणा हो सकती है। इस कारण पिछले पांच साल में इस साल रिकार्ड सबसे अधिक किसानों ने खरीफ फसल के लिए लोन लिया है। जिले में जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित में छह शाखाएं है।

यह भी पढ़ें: शहर में सड़कों की चौड़ाई कम, ऊपर से रोड पर ही पार्किंग-दुकानों का सामान

इस बार किसानों ने खरीफ फसल को भारी उत्साह दिखाया है। मौसम खेती के अनुकूल होने से किसानों को इस बार बंफर धान सहित अन्य फसलों के उत्पादन की उम्मीद है। इससे लोन लेने वाले किसानों में खासा उत्साह है। जिले में इस बार सहकारी बैंक के सभी छह शाखाओं में रिकार्ड 21 हजार 969 खाताधारकों ने लोन लिया है। एक नवंबर से उपार्जन केंद्रों के माध्मय से धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू होने के साथ किसानों के लोन के भुगतान भी शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: अचानक बढ़ी ठंडी हवाएं, न्यूनतम तापमान 2 डिग्री लुढक़ा, मार्निंग में ठंड का अहसास

नोडल अधिकारी ने बताया कि रियायत दर पर किसानों को फसल उत्पादन के लिए लोन वितरण किया गया है। इस बार 81 करोड़ रुपए का लोन वितरण किया जा चुका है। सबसे अधिक बरपाली क्षेत्र के किसानों ने लोन को लेकर रुचि दिखाएं हैं। बरपाली शाखा से छह हजार 625 खाताधारकों ने खरीफ फसल के लिए लोन लिए गए हैं। यह लोन किसानों को नकदी, खाद, बीज व वर्मी के रुप में दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: नल में टोंटी, टॉयलेट में दरवाजा व पीने का साफ पानी नहीं, बाहर से खरीद रहे दवाएं...

इस बार विधानसभा चुनाव है। इस चुनावी साल में खरीफ फसल के लिए जिले के 21 हजार 969 किसानाें ने जिला सहकारी बैंक से 81 करोड़ रुपए का लोन लिया है। लोन लेकर खेती की है। इस लोन की राशि का भुगतान की प्रक्रिया धान खरीदी के साथ प्रारंभ हो जाएगी। इसके लिए सहकारी बैंक प्रबंधन ने तैयारी पूरी कर ली है।

यह भी पढ़ें: शिवनाथ नदी के किनारे चल रहा था जुआ, 7 जुआरियों से 40 हजार व 4 बाइक जब्त

छह साल में आठ हजार ऋणी किसान बढ़ गए

छह साल पहले वर्ष 2017-18 में जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक से 13 हजार 559 किसानों ने लोन लेकर खरीफ फसल लगाया था। वर्ष 2018-19 में ऋणी किसान 16352 हो गए। इसके बाद हर साल ऋणी किसानों की संख्या लगातार इजाफा होता चला गया। वर्ष 2022-23 में 20177 किसानों ने लोन लिया था। अब वर्तमान वर्ष में 21969 किसानों ने लोन लिया है।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023 : चुनावी मैदान की किलेबंदी को मजबूत करने बनाई रणनीति, दूसरे राज्यों से आए भाजपा नेता फील्ड में...


एक नवंबर से होगी धान खरीदी

इधर उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी की प्रक्रिया एक नवंबर से शुरू करने की तैयारी जोरों पर है। इस बार नए बारदानों में खरीदी की जाएगी। इसके अलावा पहली बार बायोमेट्रिक्स मशीन से धान खरीदी की तैयारी है। इसके लिए विभाग की ओर तैयारी में जुटे हुए हैं। इसके अलावा तौल मशीन का भी सत्यापन का कार्य जारी है। प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।