
युवा गांव-गांव घूमकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे
कोरबा . केन्द्र सरकार के तीन मंत्रालय मिलकर गर्मी की छुट्टियों में कॉलेज के युवाओं के लिए स्वच्छ भारत मिशन पर आधारित इंटर्नशिप कोर्स करवाने जा रहे हैं। इसके लिए बिलासपुर विश्वविद्यालय ने कॉलेजों को भी निर्देश जारी कर दिया है। इस कोर्स का रोचक पहलू यह है कि इसके लिए कोई क्लास अटेंड करने की जरूरत नहीं है बल्कि युवा गांव-गांव घूमकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे।
केन्द्र सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय, युवा कार्यक्रम मंत्रालय व स्वच्छ भारत मिशन इस इंटर्नशिप एक साथ काम कर रहे हैं। स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कराने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। अंतिम तिथि 15 मई हैं। यह युवाओं के लिए यह कार्यक्रम रोजगारपरक भी होगा। बिलासपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध जिले के सभी कॉलेजों के एनएसएस प्रभारियों की बैठक चार मई को बुलाई गई थी। बैठक में इंटर्नशिप कोर्स कराने के संबंध में चर्चा किया गया।
ग्रामीणों को खुले में शौच नहीं जाने, कचरा डस्टबिन में फेंकने, कचरा का उचित निपटान, जल सरंक्षण सहित स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस दौरान छात्र-छात्राओं को ग्रामीण युवा, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ मिलकर काम करना होगा। इंटर्नशिप पूरा होने के बाद ऑनलाइन प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
ऐसे होगा पंजीयन
इसके लिए छात्र-छात्राओं को तीन महीने का कोर्स होगा। छात्र-छात्राओं को ऑनलाईन पंजीयन कराना होगा। यह प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। अंतिम तिथि 15 मई है। छात्र-छात्राओं को पंजीयन करते समय अपने आस-पास के किसी एक गांव का चयन करना होगा। 31 जुलाई तक गांव में 100 घंटे काम करना है। इस दौरान नुक्कड़ नाटक, वॉल पेंटिंग, नारा लेखन जैसे कार्य भी होंगे। इसकी फोटो, वीडियो और दस्तावेज छात्रों द्वारा मानव संसाधन मंत्रालय की वेबसाईट पर अपलोड करनी होगी। यह काम आगामी एक से 15 अगस्त के मध्य किया जाएगा।
Published on:
06 May 2018 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
