
coal Mines
कमर्शियल कोल माइनिंग के नौवें चरण में कोयला मंत्रालय 26 कोल ब्लॉकों की नीलाम करने जा रहा है। इसमें छत्तीसगढ़ के आठ कोल ब्लॉक शामिल है। कोयला मंत्रालय ने कोरबा जिले में स्थित करतला नार्थ और साउथ कोल ब्लॉक को भी नीलाम करने की पेशकस की है।
करतला ब्लॉक में लगभग 1050 मिलियन टन कोयले का अनुमानित भंडार है। यह दूसरा अवसर है, जब कोयला मंत्रालय ने नीलामी के लिए करतला कोल ब्लॉक की पेशकस की है। इसके पहले आठवें चरण में भी मंत्रालय ने नीलामी के लिए इस ब्लॉक की पेशकस की थी। लेकिन किसी भी कंपनी ने इस ब्लॉक को लिए बोली नहीं लगाई। कमर्शियल कोल माइनिंग के नौंवें चरण में कोयला मंत्रालय ने एक बार फिर कोयला खनन के लिए इस ब्लॉक की पेशकस की है। कोयला मंत्रालय करतला कोल ब्लॉक को माइंस एंड मिनरल डेव्लपमेंट एमेडमेंट (एमएमडीआर) बिल 2023 के अनुसार विकसित करने की रणनीति तैयार किया है। इसके तहत ऊंची बोली लगाने वाली कंपनी को करतला ब्लॉक प्रदान की जाएगी। कंपनी चाहे तो कोयले का उपयोग करें। अन्यथा पूरा कोयला बाजार में बेच सकती है।
यह भी पढ़ें: करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत, घटना से मचा हड़कप, वन विभाग ने की कार्रवाई
करतला कोल ब्लॉक मांड क्षेत्र का हिस्सा
करतला नार्थ और करतला साउथ कोल ब्लॉक मांड रायगढ़ कोल फील्ड का हिस्सा है, जो करतला ब्लॉक में मांड नदी के दोनों ओर फैला हुआ है। सर्वे में यहां जी-1 से लेकर जी- 17 ग्रेड तक का कोयला मिला है। इस ब्लॉक का सर्वे करने वाली कंपनी एमईसीएल ने कोयला मंत्रालय को जानकारी दी है कि करतला नार्थ और साउथ कोल ब्लॉक लगभग 21 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। इसमें 1050 मिलियन टन कोयले का अनुमानित भंडार होने का पता चला है।
करतला कोल ब्लॉक के विरोध में ग्रामीण
करतला कोल ब्लॉक बड़मार, मुइआरा, करतला, टिमनभवना, गेराव और चांपा क्षेत्र में फैला हुआ है। केन्द्र सरकार की एजेंसी एमईसीएल ने इस क्षेत्र में कोयला का व्यापक सर्वे किया गया है। सर्वे शुरू होने से पूरा होने तक गांव में विरोध हुआ। गांव के लोग करतला ब्लॉक के पक्षधर नहीं है। करतला कोल ब्लॉक सहित देश भर के 26 ब्लॉकों को नीलाम करने के लिए केंद्र सरकार ने बुधवार को सूची जारी की। इसे अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक किया।
भटगांव, झारपलमा, सेंदूर और कुशहा सहित अन्य ब्लॉक भी होंगे नीलाम
कोल मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में स्थित भटगांव-2 भटगांव- 2 विस्तार (भोजहा), बाइसी, झारपलमा, कुशहा, सेंदूर कोल ब्लॉक भी शामिल है। इसमें भटगांव-2 और भटगांव- 2 विस्तार कोल ब्लॉक की नीलामी की पेशकस (सीएमएसपी) के तहत की गई है। भटगांव-2 और भटगांव- 2 विस्तार कोल ब्लॉक के लिए सीएमपीडीआईएल ने सर्वे किया है।
Published on:
21 Dec 2023 07:07 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
