CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब मुड़ापार स्थित SECL अस्पताल में एक जहरीला नाग देखने को मिला। बताया जा रहा है कि 8 जून की रात अस्पताल के बाथरूम के पास स्टाफ को पहले रस्सी जैसा कुछ दिखा। मोबाइल टॉर्च की रोशनी में देखा तो 5 फीट लंबा नाग फन फैलाए खड़ा था।
आनन-फानन में डॉक्टर सीमा सिंह ने तुरंत स्नेक कैचर टीम को सूचना दी। सर्पमित्र उमेश यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़ा। एक प्लास्टिक के डिब्बे में कैद किया फिर जंगल में छोड़ दिया।