
झमाझम बारिश: गर्मी से मिली राहत, किसानों के खिल उठे चेहरे, कृषि कार्यों में आई तेजी
कोरबा. खेतों में हल चलाने के साथ सोसायटियों से खाद व बीज के उठाव में तेजी आई है। राजस्व विभाग ने 24 घंटे के भीतर 41.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज किया है।
मानसून के सक्रिय होने के साथ ही जिले में लगातार रूक-रूककर बारिश हो रही है। सोमवार की सुबह से बारिश झमाझम बारिश शुरू हुई। यह सिलसिला दोपहर तीन बजे तक जारी रहा। मौसम खुशनुमा हो गया है। वातावरण में नमी बनी हुई है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
मानसून के दस्तक के साथ किसानों के चेरहे खिल उठे हैं, खेती-किसानी के कार्य में तेजी आई। हालांकि बारिश की वजह से शहरी क्षेत्र के लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बारिश से सीतामणी, मोतीसागर पारा, रामसागर पारा, काशीनगर, बुधवारी बस्ती, सर्वमंगला नगर दुरपा सहित अन्य गली-मोहल्ले की जर्जर सड़कों पर जल-जमाव की स्थिति बनी रही। इससे लोगों को आवाजाही में काफी असुविधा हुई।
बारिश का सिलसिला शुरू हुए लगभग ४८ घंटे से अधिक समय हो गया है, रिमझिम बारिश की झड़ी लगी हुई है। इस बीच राजस्व विभाग ने रविवार की दोपहर लगभग दो बजे से लेकर सोमवार की दोपहर बजे तक करीब २४ घंटे के भीतर जिले में औसत वर्षा ४१.३ मिलीमीटर दर्ज किया है। रैनकोट, छतरी, पॉलीथीन की मांग बढ़ गई है।
झमाझम बारिश के बीच स्कूल पहुंचे बच्चे
इधर गर्मी की छुट्टियां खत्म होने के साथ सोमवार से सभी स्कूलें खुल गई है। विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला। सुबह से बच्चे स्कूल जाने की तैयारी में जुटे रहे। बारिश के बीच स्कूल जाने के दौरान छतरी और रैनकोट पहनकर स्कूल पहुंचे। कई स्कूलों में रंग-बिरंगी रंगोली और विशेष साज-सज्जा के साथ प्रवेशोत्सव मनाया गया। बच्चों को तिलक लगाकर स्कूल में प्रवेश दिया गया। यह विद्यार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। स्कूलों में विद्यार्थियों को पुस्तक वितरण किया गया। इसे लेकर विद्यार्थियों को काफी उत्साह देखने को मिला।
कोरबा से सबसे अधिक बारिश, पाली में सबसे अधिक
राजस्व विभाग ने २४ घंटे के भीतर जिले के कोरबा तहसील क्षेत्र में सबसे अधिक ८१.२ मिमी बारिश दर्ज किया है। इसके बाद भैसमा में 63.2 मिमी, दर्री में 62.5 मिमी, करतला में 45 मिमी, पोड़ीउपरोड़ा में 31.6 मिमी व सबसे अधिक पाली तहसील क्षेत्र में सबसे कम 7.2 मिमी वर्षाद दर्ज किया गया है।
जिले के इन तहसील क्षेत्रों में हुई इतनी वर्षा
तहसील 24 घंटे में वर्षा
कोरबा 81.2 मिमी
करतला 45.0 मिमी
कटघोरा 22.6 मिमी
पाली 7.2 मिमी
पोड़ीउपरोड़ा 31.6 मिमी
दर्री 62.5 मिमी
हरदीबाजार 30.2 मिमी
पसान 28.2 मिमी
भैसमा 63.2 मिमी
Published on:
27 Jun 2023 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
