
Security guards beaten 2 young man
कोरबा. कोरबा जिला स्थित एसईसीएल की मेगा प्रोजेक्ट कुसमुंडा में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एसईसीएल के सुरक्षा कर्मियों ने लोहा चोरी के संदेह में 2 युवकों को अद्र्धनग्न कर पहले तो खंभे से बांध दिया, फिर डंडे से बेदम पिटाई की।
युवक सुरक्षाकर्मियों के सामने गिड़गिड़ाते रहे कि उन्होंने चोरी नहीं की है, उन्हें छोड़ दिया जाए लेकिन उनकी एक न सुनी गई। 17 सितंबर को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब मामला खुला। मामले में पुलिस ने सुरक्षा गार्ड और एक अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
गौरतलब है कि जिन 2 युवकों के साथ मारपीट की यह घटना हुई है, उसमें एक युवक कुसमुंडा थाना क्षेत्र के फोकटपारा का रहने वाला है। उसका नाम सुभाष राम सिदार है, जबकि दूसरे युवक का नाम स्पष्ट नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि डर से दूसरा युवक सामने नहीं आया। सुभाष की रिपोर्ट पर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।
ये था मामला
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सुभाष राम शुक्रवार 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती देखने के लिए कुसमुंडा खदान क्षेत्र में नए साइलो के पास पहुंचा था। वहां से रेलवे लाइन के किनारे होते हुए पैदल घर लौट रहा था। वह रेलवे फाटक के पास पहुंचा था कि वहां सामंता कंपनी के 2 सुरक्षाकर्मी पहुंचे।
उसे पकड़कर कंपनी के दफ्तर ले गए। उन्होंने सुभाष पर लोहा चोरी का आरोप लगाया और उसके साथ मारपीट की। उसे चोरी की घटना स्वीकार करने के लिए कहा गया, लेकिन सुभाष ने चोरी की बात से इनकार कर दिया।
चोरी की बात इनकार करने के बाद खंभे से बांधा
चोरी करने से इनकार करने के बाद सुरक्षागार्ड ने सुभाष को एक खंभे में बांध दिया। उसके साथ मारपीट की तथा इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल (Beaten Video Viral) कर दिया। सुरक्षाकर्मियों की बेदम पिटाई से सुभाष बेसुध हो गया।
रिपोर्ट दर्ज कराने पर दी धमकी
मारपीट के बाद सुरक्षाकर्मी उसे वैशालीनगर पेट्रोल पंप के पास छोड़कर भाग गए। रिपोर्ट दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। रविवार को सुभाष कुसमुंडा थाना पहुंचा। उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस 2 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
Published on:
20 Sept 2021 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
