CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक भाजपा नेता का दंबगई का वीडियो सामने आया है। ग्राम कुदमुरा में नदी से रेत लेने को लेकर विवाद हुआ है। आरोप है कि, भाजपा नेता नटवरलाल शर्मा ने महिला पंच को अपशब्द और जान से मारने की धमकी दी है। फिलहाल महिला की शिकायत पर करतला थाने में अपराध दर्ज किया गया है।
बता दें कि गीता यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 6 जून 2025 को कुदमुरा से होकर बहने वाली मांड नदी के पास रेत लेने के लिए गई हुई थी। घरेलू कार्य के लिए रेत लेने के दौरान नटवरलाल शर्मा जो वहां मौजूद था, उसने कहा कि छोटी गाड़ी को रेत नहीं देंगे और गाड़ी वापस ले जाओ, मेरा खदान है मैं जिसको चाहूं उसको रेत दूंगा। विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए चारित्रिक लांछन लगाकर जान से मारने की धमकी देकर वहीं पर गाड़ी सहित गाड़ देने की धमकी नटवरलाल शर्मा के द्वारा दी गई। इसके बाद घर लौटकर परिवार वालों से सलाह मशवरा के बाद 8 जून को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई।