20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Road Accident: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बस, कई यात्री घायल, मची चीख-पुकार

Road Accident: कोरबा जिले में सडक़ हादसों का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर हुए हादसे में यात्रियों को लेकर जा रही तेज रफ्तार बस ट्रेलर से जा टकराई।

less than 1 minute read
Google source verification
Road Accident (Representative image)

Road Accident (Representative image)

CG Road Accident: कोरबा जिले में सडक़ हादसों का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर हुए हादसे में यात्रियों को लेकर जा रही तेज रफ्तार बस ट्रेलर से जा टकराई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही डॉयल 112 और बांगो थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लगभग 5 घंटे रेस्क्यू अभियान चलाकर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। घायल यात्रियों को उपचार के लिए पोडी उपरोड़ा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि गढ़वा से रायपुर की ओर रवाना हो रही बस में बड़ी संख्या में यात्री सवार थे। बांगो थाना अंतर्गत बरूतखार के समीप ट्रेलर के पिछले हिस्से से यात्री बस की टक्कर हो गई। हादसे में बस की सामने सीट पर बैठे यात्री घायल हालत में फंस गए जिन्हें किसी तरह बाहर निकाला गया। घटना के बाद से बस चालक फरार हो गया। यात्रियों को अन्य बस से गंतव्य के लिए रवाना किया गया। हादसे का कारण तेज रफ्तार को बताया जा रहा है।

यह भी पढ़े: Car accident: Video: एनएच पर खेत में पलट गई तेज रफ्तार कार, बाल-बाल बचे 5 सवार, देखें वीडियो

इनमें से एक व्यक्ति जो बस चालक के बगल में केबिन में बैठा हुआ था। वह इतनी बुरी तरह फस गया था कि उसे बस के एक हिस्से को गैस कटर से काटने के बाद निकाल गया। 5 घंटे के बाद उसे निकाला जा सका।