23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023: मैदान में डटे रहेंगे या नाम वापस लेकर चले जाएंगे, फैसला आज, टिकी नजर

CG Election 2023: विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार का दिन खास है। आज नाम वापस लेेने का अंतिम मौका है।

2 min read
Google source verification
Candidates will be able to withdraw nomination till 3 pm Korba

मैदान में डटे रहेंगे या नाम वापस लेकर चले जाएंगे, फैसला आज, टिकी नजर

कोरबा। CG Election 2023: विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार का दिन खास है। आज नाम वापस लेेने का अंतिम मौका है। इसके बाद आयोग की ओर से चुनावी मैदान में बचे उम्मीदवारों की अंतिम सूची और चुनाव चिन्ह जारी किए जाएंगे।

हालांकि अभी से नाम वापसी को लेकर नामांकन दायर करने वालों को साधने की कोशिश शुरू हो गई है। कांग्रेस और भाजपा उन प्रत्याशियों को मनाने का प्रयास कर रही है जिसके नाम वापस लेने पर वोट बैंक में वृद्धि की उम्मीद है। संभावना है कि नाम वापसी के आखिरी दिन लगभग आधा दर्जन से अधिक प्रत्याशी रणभूमि छोड़ सकते हैं। वे किसी प्रत्याशी का समर्थन कर सकते हैं। ऐसे प्रत्याशियों पर आज लोगों की नजर टिकी रहेगी। कोरबा जिले में विधानसभा की चार सीटें हैं। कोरबा विधानसभा से 22 प्रत्याशी, रामपुर विधानसभा से 10, कटघोरा विधानसभा से 15 एवं पाली तानाखार विधानसभा से नौ प्रत्याशी का नामांकन जांच के बाद स्वीकृत हुआ है।

यह भी पढ़े: बैंक के रिकवरी एजेंट से परेशान होकर ग्राहक ने गुंडों को दी थी चाकू मारने की सुपारी

कुछ उम्मीदवारों का नाम वापस कराने के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। दल के समर्थक और कार्यरत निर्दलीय प्रत्याशियों के सम्पर्क में है। उन्हें नाम वापस लेने के लिए मान मनौव्वल कर रहे हैं। हालांकि इसका कितना असर होता है, यह आज स्पष्ट हो जाएगा। आयोग की ओर से बताया गया कि प्रत्याशी सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। इसके बाद विधानसभावार उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। गुरुवार को ही चुनाव का चिन्ह का वितरण किया जाएगा।

सभी क्षेत्रों में शुरू हुआ जनसम्पर्क

राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने अपने- अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। मतदाताओं से मिलकर अपने लिए वोट मांग रहे हैं। लोक लुभावन वादे भी आम जनता से कर रहे हैं। इनके वादों का असर मतदाताओं पर कितना होता है यह आने वाले दिनों में पता चलेगा।

यह भी पढ़े: जंगल सफारी, मुक्तांगन सहित टाइगर रिजर्व और राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटकों की कमी

इस हफ्ते चुनाव प्रचार पकड़ लेगा रफ्तार

नाम वापसी और चुनाव चिन्ह जारी होने के बाद चुनाव प्रचार के रफ्तार पकड़ने की संभावना है। प्रत्याशी मतदाताओं तक पहुंचकर वोट मांगेंगे। विकास कार्यों को लेकर अपनी कार्य योजना मतदाताओं को बताएंगे। आने वाले दिन में कुछ महत्वपूर्ण और बड़े नेताओं की रैलियां भी होंगी।

लगने लगे पोस्टर बैनर

इधर, नामांकन की प्रक्रिया पूरी होते ही शहरी और ग्रामीण इलाकों में राजनीतिक दलों का झंडा लगने लगा है। सबसे अधिक कांग्रेस और भाजपा ने पार्टी का झंडा लगाया है। कुछ स्थान पर उम्मीदवारों की कटआउट वाली फोटो लगाी है। राजनीतिक दल रात में झंडे लगवा रहे हैं। इसके लिए भाड़े पर मजदूर ले रहे हैं।

निर्दलीय प्रत्याशी अंचल ने वापस लिया पर्चा

इधर कोरबा विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दायर करने वाले प्रत्याशी एसआर अंचल ने अपनी दावेदारी खत्म कर दी है। उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है। अंचल ने कहा है कि उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल के समर्थन में नाम वापस लिया है। 2 नवंबर नाम वापसी की आखिरी तिथि है। संभावना है कि प्रत्याशियों के समर्थन में कुछ और निर्दलीय प्रत्याशी भी अपना नाम वापस लेंगे। कोरबा और कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक निर्दलीय प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है। इन्हीं प्रत्याशियों में से कुछ के नाम वापस लेने की संभावना है।

यह भी पढ़े: CG News: मांगलिक कार्यों के लिए शुरू हुई भवनों, बैंड-बाजों की बुकिंग