10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Ajab Gajab: कोरबा में चिता के साथ सांप को जिंदा जलाया, काटने से हुई थी युवक की मौत, देखें Video

Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सर्पदंश से युवक की मौत हो गई। 22 साल का डिगेश्वर राठिया रात में बिस्तर पर सोया हुआ था, इस दौरान करैत सांप ने उसे डस लिया।

2 min read
Google source verification
CG Ajab Gajab

CG Ajab Gajab: कोरबा में सर्पदंश के शिकार एक ग्रामीण की मौत हो गई। ग्रामीण को डंसने वाले सांप को भी लोगों ने पकड़ लिया। ग्रामीण की चिता के साथ सांप को जिंदा जला दिया।

मामला जिले के विकासखंड करतला अंतर्गत ग्राम बैगामार की है। गांव में रहने वाले बिगेश्वर राठिया उम्र 22 साल घर में बिस्तर पर सोया हुआ था। इस दौरान उसे करैत सांप ने डंस लिया। घटना के बाद राठिया की नींद खुली। उसने जानकारी परिवार के लोगों को दी। परिवार ने देखा कि सांप मच्छरदानी में फंसा हुआ है। सांप को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसे एक टोकरी में बंद कर दिया। इधर सर्पदंश के शिकार युवक को लेकर परिवार के सदस्य शुक्रवार की देर रात करतला के सरकारी अस्पताल पहुंचे। युवक की गंभीर हालत को देखकर डॉक्टर ने कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया। इलाज के दौरान शनिवार की सुबह युवक की मौत हो गई।

यह भी पढ़े: CG Snake Bite: कोरबा में सर्पदंश से मासूम की मौत, खेलते-खेलते अचानक रोने लगा फिर… मां को लगा चींटी या कीड़े ने काटा

मामले की जानकारी मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। ग्रामीण निराश हो गए। ग्रामीणों ने सांप को युवक की चिता के साथ जलाने की योजना बनाई और परिवार के सदस्य मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच गए। पोस्टमार्टम के बाद युवक को लेकर घर पहुंचे। इसके बाद वहां मृत बिगेश्वर का (CG Ajab Gajab) शनिवार को स्थानीय मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। चिता के साथ ही सांप को भी जिंदा जला दिया गया।

मच्छरदानी से लिपटा हुआ दिखा सांप

युवक खाट में मच्छरदानी लगा कर सो रहा था। रात के वक्त मच्छरदानी के अंदर जहरीला करैत सांप घुस गया और पैर पर डस दिया। युवक ने बिस्तर से उठकर देखा तो मच्छरदानी में सांप लिपटा हुआ था। उसने उठकर इसकी सूचना परिजनों को दी। ग्रामीणों को आशंका थी कि यदि वे सांप को नहीं मारते (CG Ajab Gajab) तो सांप परिवार के किसी अन्य सदस्य को डंस लेता। आशंका से ग्रसित ग्रामीणों ने सांप को चिता के साथ जला दिया।

CG Ajab Gajab: घटना के बाद ग्रामीणों में सांप के खिलाफ आक्रोश

मृतक के पिता मनसा राम ने बताया कि डिगेश्वर घर का बड़ा बेटा था और पढ़ाई करने के साथ खेती किसानी में साथ देता था। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें डर था कि जहरीला सांप किसी और को अपना शिकार ना बना ले। इस वजह से उसे भी चिता के साथ जला दिया गया।

गांव में मातम है। स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर ने बताया कि मृतक के स्वजनों का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।