8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Snake Bite: कोरबा में सर्पदंश से मासूम की मौत, खेलते-खेलते अचानक रोने लगा फिर… मां को लगा चींटी या कीड़े ने काटा

Korba News: मासूम के पिता द्वारका पटेल ने बताया कि वह काम पर गया हुआ था। उसकी पत्नी और इकलौता बेटा घर पर था। उसे फोन पर जानकारी हुई कि श्रेयांश को सांप ने काट लिया है।

2 min read
Google source verification
CG Snake Bite

CG Snake Bite: छत्तीसगढ़ के कोरबा में सांप के काटने से मासूम की मौत हो गई। सीएसईबी चौकी क्षेत्र के चारपारा कोहडिया निवासी ढाई साल का श्रेयाश पटेल शुक्रवार की दोपहर घर पीछे आंगन में खेल रहा था। इसके बाद मासूम रोने लगा। मां को लगा कि चींटी या फिर कीड़े ने काटा होगा।

मां बच्चे को चुप कराने बिस्तर पर ले गई और दूध पिलाने के बाद उसे सुला दी। फिर वह अपने काम में लग गई। कुछ देर बाद जब वह वापस बिस्तर पर आकर देखी तो श्रेयांश अचेत हालत में पड़ा हुआ था। उसे अनहोनी की आशंका हुई।बच्चे को देख घर में चीख पुकार मच गई। बच्चे को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। परीक्षण कर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े: CG News: तीन दिवसीय सांपों के साथ सुरक्षित रहवास, पहचान, बचाव और उपचार प्रशिक्षण कार्यशाला, 200 से अधिक प्रतिभागी हुए शामिल…

बताया जाता है कि श्रेयांस माता-पिता का इकलौता पुत्र था। घटना से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। बारिश शुरू होते ही कोरबा जिले में सर्पदंश के मामलों में तेजी आई। इस साल दर्जन भर से अधिक लोग सर्पदंश के शिकार हुए हैं। इसमें उनकी जान तक चली गई है। बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ाई है

बच्चा बता नहीं पाया, मां भी समझ नहीं पाई

मासूम छोटा था और बोल नहीं पता था। उसकी मां भी समझ नहीं पाई। उसे लगा कि बरसाती कीड़े ने काटा होगा। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर ने बताया कि परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। वहीं आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इससे संबन्धित खबर यहां पढ़े

  1. बरसात में मौत का तांडव! 28 दिन में 294 लोग हुए सर्पदंश के शिकार, 4 की हो चुकी मौत

मानसून के आते ही जहरीले सांप बाहर निकलने लगते हैं। अंधेरे और नमी भरी जगह इन सांपों के लिए बिलकुल परफेक्ट होते हैं। ऐसे में बारिश के दिनों में ये सांप घरों में घुसने लगते हैं। यहां पढ़े पूरी खबर…